सागर: स्कूल बस पलटी, 1 छात्र की मौत, 30 से ज्यादा जख्मी
सागरPublished: Sep 27, 2022 09:24:56 pm
- 32 सीटर बस में बैठाए 80 बच्चे
- मोबाइल पर बात करते हुए बस चला रहा था ड्राइवर
सागर/राहतगढ़। तमाम तरह की बंदिशाें व पुलिस काे मिले आदेशाें के बावजूद कार्याें में की जा रही काेताहती के चलते प्रदेश में लगातार घटनाओं- दुर्घटनाओं में इजाफा हाेता जा रहा है। पुलिस की एक गलती के चलते जहां भाेपाल के स्कूल में एक बच्ची के साथ डाइवर द्वारा एक बड़े कांड काे अंजाम दे दिया गया था। वहीं अब पुलिस द्वारा तमाम दिखावाें के बीच स्कूल बसाें की चैकिंग नहींं किया जाना, बड़ी मुसिबत काे आमंत्रण देता दिख रहा है। इसी पुलिस की लापरवाही के चलते मंगलवार काे सागर जिले में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हाे गई।