scriptसागर से भोपाल व दमोह रोड बनेगा फोरलेन, लेहदरा से ढाना बाइपास भी होगा फोरलेन, जल्द काम शुरू करने के निर्देश | Patrika News
सागर

सागर से भोपाल व दमोह रोड बनेगा फोरलेन, लेहदरा से ढाना बाइपास भी होगा फोरलेन, जल्द काम शुरू करने के निर्देश

  – प्रभारी मंत्री ने सड़कों के काम को प्रमुखता से पूरा करने के निर्देश दिए – बिजली कटौती पर बोले मंत्री, बहुत हुआ मेंटेनेंस, अब कटौती नहीं हो– स्वास्थ्य, पानी पर भी फोकस, बोले- जो भी प्रस्ताव हैं, उन्हें जल्द स्वीकृत कराएं   सागर. जिला योजना समिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री सह सागर जिले के […]

सागरNov 08, 2024 / 05:03 pm

अभिलाष तिवारी

– प्रभारी मंत्री ने सड़कों के काम को प्रमुखता से पूरा करने के निर्देश दिए

– बिजली कटौती पर बोले मंत्री, बहुत हुआ मेंटेनेंस, अब कटौती नहीं हो
– स्वास्थ्य, पानी पर भी फोकस, बोले- जो भी प्रस्ताव हैं, उन्हें जल्द स्वीकृत कराएं
सागर. जिला योजना समिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री सह सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने सड़कों के विस्तार को गंभीरता से लिया। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सागर जिले की बहुप्रतीक्षित सागर बाइपास का वर्क आर्डर जारी होने के साथ ही जल्द कार्य शुरू करें। 2100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सागर-दमोह फोरलेन के कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इसके लिए भू-अर्जन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। सागर-भोपाल फोरलेन सड़क के संबंध में निर्देश दिए कि बेलखेड़ी सड़क से ग्यारसपुर, विदिशा, रायसेन होते हुए जो फोरलेन सड़क बन रही है, उसे बेरखेड़ी सड़क से सागर तक जोड़ा जाए, ताकि सागर के चारों ओर फोरलेन नेटवर्क का जाल बिछ सके। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह विधायक भूपेंद्र सिंह, शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, बृज बिहारी पटेरिया, वीरेंद्र सिंह, निर्मला सप्रे, महापौर संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, कलेक्टर संदीप जीआर, पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, डीएफओ महेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सीइओ विवेक केवी, निगमायुक्त राजकुमार खत्री समेत अन्य उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री ने बिंदुवार इन विषयों पर की चर्चा

स्वास्थ्य- राइट टू स्क्रीनिंग उद्देश्य के तहत संपूर्ण जिलेवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। राइट टू हेल्थ के साथ-साथ राइट टू स्क्रीनिंग पर भी ज़ोर दें, जिससे कि जिलेवासियों की हेल्थ प्रोफाइलिंग की जा सके। आईपीएचएस-12 (इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड्स-12) के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में मैनपावर की कमी जल्द पूरी होगी। इंदिरा नेत्र चिकित्सालय में गैप एनालिसिस करें जिससे अस्पताल के अंडर यूटिलाइजेशन से संबंधित मुद्दों पर कार्य किया जा सके।
– बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज परिसर में बने छात्रावासों के स्थान पर अस्पताल का विस्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मर्जर होने के बाद डॉक्टर की कमी पूरी होगी व बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ाने की परेशानी भी खत्म होगी। बीएमसी के लिए जो भी वित्तीय आवश्यकता है, उसका एक विस्तृत प्रारूप तैयार कर प्रस्तुत करें, जिससे सभी कार्य समयसीमा में कराए जा सकें। बीएमसी के सामने लगने वाले जाम को लेकर एसपी व निगमायुक्त को प्रभारी मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए।
किसान– जिले में खाद और उर्वरक के वितरण के दौरान किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इस पर विशेष ध्यान रखा जाए। सभी वितरण केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें। रबी फसल के दौरान किसान भाइयों को 10 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध रहे। इसके लिए भी लगातार कार्य करें और जहां भी ट्रांसफार्मर खराब होते हैं उन्हें तत्काल बदला जाए।
आवास- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के तहत बनने वाले आवास का कार्य पूर्ण करें व आवंटन होने के बाद लोकार्पण कराएं। उन्होंने कहा कि जिले की जिन विधानसभा क्षेत्रों के व्यक्तियों के नाम आवास सूची से छूटे हुए हैं, उनका पुन: परीक्षण कराएं और मैपिंग की कार्रवाई शुरू करें जिससे कि छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को भी शीघ्रता से आवास प्रदान किया जा सके।
नल जल योजना- नल जल योजनाओं व जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों के तत्काल बाद सड़कों का रेस्टोरेशन पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए। पानी की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जल जीवन मिशन के तहत 1792 ग्रामों 331958 परिवारों को पानी प्रदान किया जाना है।

Hindi News / Sagar / सागर से भोपाल व दमोह रोड बनेगा फोरलेन, लेहदरा से ढाना बाइपास भी होगा फोरलेन, जल्द काम शुरू करने के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो