scriptनम आंखों से शहीद प्रेमसिंह सारण का सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार | martyr Prem Singh military honors funeral in Barmer | Patrika News

नम आंखों से शहीद प्रेमसिंह सारण का सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार

locationसागरPublished: Nov 11, 2016 07:00:00 am

सैल्यूट : शहीद प्रेम सिंह सारण का पूरे सैन्य सम्मान के साथ बाड़मेर जिला स्थित पैतृक गांव शहर में अंतिम संस्कार। हर आंख नम, गांव में नहीं जला चूल्हा। पीसीसी चीफ सचिन पायलट शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। जम्मू में पाक की गोलीबारी में हुए थे शहीद।

barmer

barmer

जम्मू कश्मीर में शहीद हुए बाड़मेर जिले के शहर निवासी प्रेमसिंह का गुरूवार को नम आंखों एवं गगनभेदी नारों के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले विभिन्न जन प्रतिनिधियों ,सेना, प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों तथा सैकड़ों ग्रामीणों ने शहीद को पुष्पाजंलि अर्पित की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखे नम हो उठी। इस मौके पर पीसीसी चीफ सचिन पायलट समेत कई जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी व सेना के जवान मौजूद रहे। 
विशेष विमान से शहीद प्रेमसिंह का पार्थिव शरीर गुरूवार को उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन लाया गया। जहां से उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव शहर ले जाया गया। अंतिम संस्कार के दौरान सेना ने गार्ड आफ आनर दिया। इस दौरान पीसीसी चीफ सचिन पायलट, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, बायतू विधायक कैलाश चौधरी, विधायक मेवाराम जैन समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक, पुलिस एवं सेना के अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्वाजंलि अर्पित की। शहर गांव के श्मशान घाट में शहीद प्रेमसिंह का विधिवत राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने भारत माता की जय, शहीद प्रेमसिंह अमर रहे के नारों के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी।
शहीद प्रेमसिंह अमर रहे……

घर से उनकी शव यात्रा रवाना होते ही लोगों ने शहीद प्रेमसिंह सारण अमर रहे के नारों से गांव को गूंजा दिया। गांव के निकट ही शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर सबसे पहले सैनिकों ने मातमी धुन के साथ अपने साथी शहीद प्रेमसिंह को अंतिम सलामी दी। मौके पर खड़े सभी लोग अपने आंसू रोक नहीं पाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो