scriptबेटियों के सम्मान में बांटे झूले | sawan | Patrika News

बेटियों के सम्मान में बांटे झूले

locationसागरPublished: Aug 04, 2019 07:56:02 pm

झूले मथुरा और वृंदावन भी भेजे

बेटियों के सम्मान में बांटे झूले

बेटियों के सम्मान में बांटे झूले

सागर. सावन के महीने में शहर का प्रजापति का परिवार भगवान कृष्ण और राधाजी के झूलों का निशुल्क वितरण करते आ रहा है। रविवार को हर साल की तरह इस परिवार ने झूलों का वितरण किया। ये झूले प्रजापति परिवार पूरे एक साल तक बनाता है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की पहल के साथ 105 झूले शहर में वितरित किए गए। इसके साथ इस साल तीन बड़े झूलों को भी बनाया। एक झूला भूतेश्वर मंदिर और दो झूले मथुरा-वृन्दावन के लिए बनाए गए। भूतेश्वर मंदिर में रविवार को ही झूला पहुंचाया गया बाकी दो झूले मथुरा-वृन्दावन पहुंचाए जाएंगे।

शहर के मुकेश प्रजापति पिछले 13 वर्षों से राधा-कृष्ण के झूले निशुल्क बांट रहे हंै। वह पेशे से मैकेनिक हैं और शहर में ही वर्कशॉप संचालित करते हैं। इस बार भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की थीम लेकर उन्होंने झूले बांटे हैं। प्रजापति वाहनों से निकलने वाली अनुउपयोग सामग्री का भी इसमें उपयोग करते हैं। उधर झूला वितरण के दौरान बच्चों ने मनमोहक झांकी सजाई और राधा-कृष्ण की वेशभूषा में भी नजर आए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो