scriptवैक्सीन लगवाने स्लॉट कैसे बुक करें इसकी जानकारी करें चस्पा | SDM, SDOP inspected vaccination center | Patrika News

वैक्सीन लगवाने स्लॉट कैसे बुक करें इसकी जानकारी करें चस्पा

locationसागरPublished: May 10, 2021 09:35:42 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

एसडीएम, एसडीओपी ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

SDM, SDOP inspected vaccination center

SDM, SDOP inspected vaccination center

बीना. शनिवार से 18 से 44 वर्ष तक के लोगों वैक्सीन लगाई जाने लगी है, इसके लिए उत्कृष्ट स्कूल में सेंटर बनाया गया है, तो वहीं 45 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए भी इसी सेंटर पर वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसका निरीक्षण करने के लिए सोमवार को एसडीएम प्रकाश नायक, एसडीओपी उदयभान बागरी ने निरीक्षण किया। एसडीएम ने वैक्सीनेशन अधिकारी डॉ. अवतार यादव से वैक्सीन की उपलब्धता और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने वैक्सीन लगवाने के लिए आए लोगों से बातचीत कर हाल जाना। उन्होंने ऑब्जर्वेशन हॉल में बैठे लोगों से भी वैक्सीन लगने के बाद किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं इसकी जानकारी ली। इस दौरान कई लोग ऐसे भी मिले जो केवल रजिस्ट्रेशन के बाद बिना स्लॉट बुक किए हुए वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे, जिन्होंने जानकारी न होने की बात कही कि किस प्रकार और कब स्लॉट बुक किया जाए। इसके बाद एसडीएम ने वैक्सीनेशन अधिकारी से कहा कि लोगों जानकारी के लिए स्लॉट बुक करने के संबंध में बैनर लगाएं, ताकि लोग उससे जानकारी लेकर स्लॉट बुक कर सकें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो