scriptबिगड़ते यातायात को सुधारने एसडीओपी निकले पैदल सड़क पर | SDOP came out on foot to improve the deteriorating traffic | Patrika News

बिगड़ते यातायात को सुधारने एसडीओपी निकले पैदल सड़क पर

locationसागरPublished: Nov 23, 2021 08:36:36 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

सड़क पर रखे वाहनों से वसूला जुर्माना

SDOP came out on foot to improve the deteriorating traffic

SDOP came out on foot to improve the deteriorating traffic

बीना. शहर में दिनोंदिन यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण सब्जी, फलों के ठेला का सड़कों पर खड़ा होना है, तो वहीं दुकानदार भी यातायात को बिगाडऩे में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हंै। मंगलवार को एसडीओपी उदयभान बागरी पैदल सड़क पर निकले और बेतरतीब रखे वाहनों का चालान कराया। मुख्य सड़कों पर दुकानदार दुकान के बाहर सामान रखकर बेंच रहे हैं, तो सब्जी-फल के ठेला बीच सड़क पर लगे रहते हैं, जिससे वाहनों को निकलने में परेशानी होती है। मंगलवार को एसडीओपी, ट्रैफिक सूबेदार हेमंत पटेल, यातायात एसआइ लाखनसिंह तोमर व पुलिसकर्मियों के साथ शहर में पैदल निकले और जहां भी दुकानों के बाहर सामान रखा दिखाई दिया उन्हें हिदायत दी। वहीं सड़क पर ठेला लगाने वालों को भी हिदायत दी कि वह सड़क पर यातायात बाधित न करें। इसके अलावा 9 बाइक पर चालानी कार्रवाई भी की गई, जो कि सड़क पर बेतरतीब खड़ी मिलीं। बाइक चालकों से 4500 रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो