scriptvideo: एसडीओपी ने कहा जीवन बहुत कीमती है इसकी सुरक्षा करें | SDOP said that life is precious, protect it | Patrika News

video: एसडीओपी ने कहा जीवन बहुत कीमती है इसकी सुरक्षा करें

locationसागरPublished: Feb 10, 2019 09:35:05 pm

Submitted by:

anuj hazari

सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

SDOP said that life is precious, protect it

SDOP said that life is precious, protect it

बीना. प्रदेश भर में लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी देने के लिए चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह का रविवार को समापन हुआ। पुलिस ने सर्वोदय चौराहे से हेलमेट लगाकर वाहन रैली निकाली और लोगों को सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने के प्रति जागरुक किया। रैली शाम चार बजे सर्वोदय चौराहे से शुरू हुई जो कॉलेज तिराहा, गांधी तिराहा, महावीर चौक, कच्चा रोड होते हुए सर्वोदय चौराहे पर संपन्न हुई। इसके बाद सर्वोदय चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को जागरुक करते हुए एसडीओपी शिवेन्द्र बघेल ने कहा कि हमारा जीवन कीमती है इसकी सुरक्षा हमें खुद ही करना है। इसलिए जब भी सड़क पर दोपहिया वाहन से जाएं तो हेलमेट जरुर पहनें, ताकि किसी भी प्रकार की घटना होने पर हम अपनी जान बचा सकें। सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट न होने की स्थिति में लोगों की घटना स्थल पर ही जान चली जाती है। इसलिए अमूल्य जीवन की रक्षा करें। आगासौद थाना प्रभारी मैना पटेल ने कहा कि हमें सड़क पर चलते समय आरटीओ के नियमों का यदि पालन किया जाता है तो घटनाओं को रोका जा सकता है। एसआई अंजना परमार ने कहा लोग वाहनों में क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठाकर यात्रा करते हैं, जिससे भी घटनाएं हो जाती हैं। मेडिकल ऑफीसर डॉ. वीरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि अस्पताल में सड़क दुर्घटनाओं के जो भी मामले आते हैं उनमें देखने मिला है कि हेलमेट न लगाने के कारण ही लोगों की जानें जाती हैं। इसलिए दोपहिया वाहन पर हेलमेट जरुर पहनें। इस अवसर पर पुलिस स्टॉफ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो