script

middle school teacher eligibility test : 2036 में से 154 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर

locationसागरPublished: Feb 20, 2019 08:03:33 pm

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा : २२ फरवरी तक चलेगी विज्ञान की परीक्षा
 

middle school teacher eligibility test

middle school teacher eligibility test

सागर. माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के तहत बुधवार को दो शिफ्ट में विज्ञान का पेपर हुआ। 19 से 22 फरवरी तक विज्ञान का ही पेपर है। परीक्षा 10 मार्च तक चलनी है। शहर में एडीना कॉलेज, नोबल कॉलेज, ज्ञानवीर, बाबूलाल ताराबाई कॉलेज और इन्फनिटी मैनेजमेंट कॉलेज को सेंटर बनाया गया।
लंबी कतार में खड़े होकर अभ्यार्थी अपने डॉक्यूमेंट का सत्यापन कराते नजर आए। दोनों शिफ्टों में कुल 2036 परीक्षार्थियों को बैठना था और 1882 उपस्थित रहे। 154 परीक्षार्थियों ने आवेदन करने के बाद पेपर नहीं दिया।

प्रदेश में 88 फीसदी रहे उपस्थित
प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड के पीआरओ विशाल जोशी ने बताया प्रदेश में लगभग 88 प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थित रहे। पहली शिफ्ट में 16 हजार 697 अभ्यार्थियों में से 14745 अभ्यर्थी मौजूद रहे। दूसरी शिफ्ट में 16 हजार 384 अभ्यार्थियों में से 14 हजार 777 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। शिक्षक की पात्रता परीक्षा के लिए करीब 4.50 लाख आवेदन आए हैं। पहले यह परीक्षा 29 जनवरी से शुरू होना थी, लेकिन अचानक वर्ग-1 यानी उच्च माध्यमिक शिक्षक की पात्रता परीक्षा की तारीख एक माह आगे बढ़ाई गई तो इसकी तारीख भी आगे बढ़ा दी गई थी। इसके बाद से वर्ग-2 की परीक्षा को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहे थे।

ट्रेंडिंग वीडियो