scriptSensation spread after finding a chopped leg in a bag | थैले में रखा मिला कटा हुआ पैर, फैली सनसनी | Patrika News

थैले में रखा मिला कटा हुआ पैर, फैली सनसनी

locationसागरPublished: Feb 11, 2023 10:33:08 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

पॉलिथिन और कपड़े में लपेटकर थैले में रखकर वन चौकी से कुछ दूरी पर फेंका गया...

sagar.jpg

सागर. सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र में जरुवाखेड़ा से सटे जंगल में मानव पैर कटा मिलने से सनसनी फैल गई। यह पैर एक पॉलिथिन और कपड़े में लिपटा हुआ था और थैले में रखकर वन चौकी से कुछ दूरी पर फेंका गया था। नरयावली थाना प्रभारी कपिल लक्षाकार के अनुसार जरुवाखेड़ा में ठाकुर बाबा मंदिर और वन चौकी के बीच जंगल में लावारिस थैले में मानव अंग पड़ा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद चौकी प्रभारी विद्यानंद यादव वहां पहुंचे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.