लूटे गए रुपए व 12 तौला सोना भी बरामद
सागर
Published: April 11, 2022 08:58:00 pm
बीना. खुरई रोड पर कुरुआ-बारधा गांव के पास सराफा व्यापारी के साथ हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना को 8 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था, जिसमें से सात को गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी फरार है।
8 अप्रेल को धन्यकुमार उर्फ नन्नी पिता लखमीचंद जैन निवासी चंद्रशेखर वार्ड खुरई, मुंगावली से शाम करीब आठ बजे सोने के आभूषण बेचकर वापस खुरई जा रहे थे और कुरुआ-बारधा गांव के पास लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने सराफा व्यापारी का पीछा कर अपनी बाइक की नंबर प्लेट पर गोबर लगाकर घटना को अंजाम दिया था, ताकि बाइक के नंबर को नहीं पढ़ा जा सके। इसके बाद उन्होंने ओवरटेक कर देशी कट्टा दिखाकर नकदी व जेवरात से भरे बैग को छीनकर भाग गए थे। घटना में फरियादी के बाइक से गिरने पर उसे चोटें भी आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी सुमित किरकेट्टा, बीना थानाप्रभारी कमल निगवाल, खुरई ग्रामीण थानाप्रभारी शैलेन्द्र सिंह राजावत ने मुखबिरों को अलर्ट कर आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपी घटना को अंजाम देने में उपयोग की गई बाइक क्रमांक एमपी 67 एमजी 5804 कोहा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त होने पर मौके पर छोड़कर ही भाग गए थे। जानकारी लेने पर बाइक अमरसिंह पिता गजराज बागड़ी (20) मरिखापात खुली जेल मुंगावली के नाम पर निकली। पुलिस को घटना में शामिल अन्य आरोपियों जगदीश बागड़ी, राकेश मोंगिया, शेरसिंह बागड़ी, मोहर सिंह बागड़ी, नंदकिशोर बागड़ी, मो.सा. आलमगीर शाह की जानकारी लगी, जिन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में उपयोग की गई बाइक, देशी कट्टा, तीन लाख बीस हजार रुपए नकद, 12 तोला सोना व सात मोबाइल जब्त किए हैं। घटना में अभी एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
इनकी रही अहम भूमिका
आरोपियों को गिरफ्तार करने में भानगढ़ थानाप्रभारी लखन डाबर, नईबस्ती चौकी प्रभारी संजय बमनिया, कंजिया चौकी प्रभारी ब्रजलाल पटेल, एएसआइ अरुण मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, रामकिशन चौबे, राजा दांगी, बीडी शिवहरे, महेन्द्र कुमार आरक्षक कृष्णकुमार यादव, दीपेन्द्र मौर्य, लोकेन्द्र यादव, दीपसिंह भदौरिया, राकेश यादव, सौरभ रैकवार, अमित शुक्ला, अमर तिवारी की अहम भूमिका रही।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें