script

shaadi muhurat 2018 : नए साल में रहेगा मुहूर्त का टोटा, बैंड-बाजा की बुकिंग में आएगी मुश्किल

locationसागरPublished: Oct 26, 2017 10:24:27 pm

प्रत्येक तीन वर्ष में आने वाला अधिकमास 2018 में होगा, जनवरी व नवंबर में नहीं कोई मुहूर्त

vivah muhurat 2018

vivah muhurat 2018

सागर. नए वर्ष में जिन युवक-युवतियों की शादी का योग बन रहा है, वे परिवार अभी से अलर्ट हो जाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि 2018 में सिर्फ 45 मुहूर्त हैं। जनवरी में शुक्र अस्त होने के कारण मुहूर्त नहीं है। नबंवर में गुरु अस्त होने के कारण भी विवाह के योग नहीं बन रहे। पंडित मनोज तिवारी ने बताया कि अधिकमास हर तीन साल में होता है। इसे पुरषोत्तम मास भी कहा जाता है। इस माह के दौरान मांगलिक कार्य नहीं होते। इस बार यह ज्येष्ठ में होगा। आमतौर पर ज्येष्ठ में शादी के अधिक मुहूर्त होते हैं, लेकिन इस बार अधिकमास होने के कारण शादी के कम योग बन रहे हैं।
जनवरी में नहीं एक भी मुहूर्त
2018 की शुरुआत में जनवरी में शादी के लिए एक भी मुहूर्त नहीं है। पं. शिवप्रसाद तिवारी ने बताया कि इस माह शुक्र अस्त होने के कारण विवाह कार्य नहीं होंगे। 15 मार्च से 16 अप्रैल तक खरमास होने के कारण विवाह बंद रहेंगे। इस दौरान सूर्य मीन राशि में रहेगा। 16 मई से 13 जून तक अधिक मास होने के कारण शादी का मुहूर्त नहीं है। नवंबर में गुरु अस्त होने के कारण विवाह मुहूर्त नहीं है।
पहले से कराएं बुकिंग
मुहूर्त कम होने के कारण मैरिज गार्डन, बैंड-बाजे और हलवाई वालों के पास इस बार लंबी वेटिंग रहेगी। वजह साफ है कम शादी मुहूर्त। अगर आपके परिवार में शादी की तैयारी शुरू हो गई है तो बुकिंग के लिए भी कोशिश शुरू कर दें। कहीं ऐसा न हो कि आपको ऐन मौके पर ज्यादा पैसे चुकाने पड़ें और शादी का बजट बिगड़ जाए। कई बार नौबत यहां तक आ जाती कि आपको परिचितों, दोस्तों से कर्ज लेना पड़ जाता है। ऐसे में समझदारी यही होगी कि परेशानी से बचने के लिए इनकी बुकिंग पहले से करा सकते हैं।
जनवरी में शुक्र अस्त होने से मुहूर्त नहीं
फरवरी- 3, 4, 6, 7, 8
मार्च- 3, 5, 7, 8, 12
अप्रैल- 18, 19, 20, 24, 25, 27, 29
मई- 1, 3, 5, 6, 9, 11, 12
जून- 17 से 22, 25, 27, 29
जुलाई- 2, 3, 5, 6, 10, 11, 15
दिसंबर- 10, 11, 13, 14, 15

ट्रेंडिंग वीडियो