scriptबैंड-बाजे के साथ एक साथ निकले बग्गी पर सात दूल्हे , बारात में नाचे भक्त | shadi | Patrika News
सागर

बैंड-बाजे के साथ एक साथ निकले बग्गी पर सात दूल्हे , बारात में नाचे भक्त

निर्धन कन्याओं की सांवरे सरकार भक्त मंडल ने कराई शादी

सागरMay 14, 2019 / 08:02 pm

रेशु जैन

बैंड-बाजे के साथ एक साथ निकले बग्गी पर सात दूल्हे , बारात में नाचे भक्त

बैंड-बाजे के साथ एक साथ निकले बग्गी पर सात दुल्हे, बारात में नाचे भक्त

सागर. सांवरे सरकार भक्त मंडल द्वारा मंगलवार को शादी समारोह आयोजित किया। मण्डल द्वारा पिछले तीन सालों से निर्धन कन्याओं की शादी की जा रही हैं। मंगलवार को म्युनिसपल स्कूल से बारात उठी। बग्गी पर सवार होकर एक साथ सात
दूल्हे निकले। इस समय भक्तों में खुशी का माहौल देखते ही बन रहा था। भक्त नाचते-गाते आगे बढ़े।

सांवरे सरकार भक्त मंडल अध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि वर्षों की तरह इस वर्ष भी साबरे सरकार भक्त मंडल के सभी संगीतकारों द्वारा एकादशी जागरण करके जो दान राशि एकत्रित की जाती है। इसके साथ- साथ अन्य लोगों द्वारा जो दान राशि इस महादान के लिए दी जाती है। उस धनराशि से सांवरे सरकार भक्त मंडल गरीब एवं निर्धन कन्याओं का पुण्य विवाह सम्मेलन आयोजन किया जाता है। इस विवाह में मुख्य तौर पर उन गरीब कन्या या अनाथ कन्या का विवाह किया जाता है जो असहाय और असमर्थ रहते हैं। इस कार्यक्रम केलिए एमएस गार्डन निशुल्क रहता है। पंडित विपिन बिहारी ने बताया इस वर्ष (वर-वधु ) जैतराम पटेल – संजना पटेल ,अंकुर विश्वकर्मा- पूजा विश्वकर्मा , चंद्रकांत रैकवार -प्रीति रैकवार, सुनील साहू – तृप्ति राय ,महेंद्र चढ़ार -राखी चढ़ार ,कृष्णा यादव – प्रभा यादव विवाह के बंधन में बंधे। सभी जोड़ों को दहेज में टीवी, कूलर, अलमारी, पलंग, कुसी सैट, कुकर, प्रेस, किचिन सेट, बिस्तर और बर्तन आदि दिए गए।

Home / Sagar / बैंड-बाजे के साथ एक साथ निकले बग्गी पर सात दूल्हे , बारात में नाचे भक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो