scriptशिमला 80 और टिंडे के दाम हुए 120, प्याज भी निकाल रही आंसू | Shimla 80 and Tinde's price increased to 120, Onion is also taking out | Patrika News

शिमला 80 और टिंडे के दाम हुए 120, प्याज भी निकाल रही आंसू

locationसागरPublished: Jun 23, 2021 09:22:11 pm

Submitted by:

Atul sharma

बारिश से खराब हुई सब्जियों के दाम अब आसमान छूने लगे हैं। वहीं कोरोना कफ्यू खत्म होने के बाद किसान दूसरों शहरों में सब्जी बेंचने पहुंच रहे हैं, ताकि अच्छे दाम मिले। यही वजह की शहर की सब्जी मंडी में अब दोगुने दामों में सब्जी मिल रही है

सागर.बारिश से खराब हुई सब्जियों के दाम अब आसमान छूने लगे हैं। वहीं कोरोना कफ्यू खत्म होने के बाद किसान दूसरों शहरों में सब्जी बेंचने पहुंच रहे हैं, ताकि अच्छे दाम मिले। यही वजह की शहर की सब्जी मंडी में अब दोगुने दामों में सब्जी मिल रही है। जिससे आमजन त्रस्त हैं, जो एक सप्ताह पहले 100 से 150 रुपए में थैला भर जाता था। अब उसके लिए अधिक जेब ढीली करनी पड़ रही हैं। सब्जी मंडी में बिकने वाली सब्जी रसोईघर तक जाने में 50 फीसदी महंगी हो जाती हैं जिससे रसोईघर का बजट बिगड़ गया हैं।पिछले दिनों हुई बारिश से सब्जी खराब पिछले दिनों हुई बारिश और आंधी तूफान से भी सब्जी खराब हो गई। जिसका असर अब बाजार में दिखाई दे रहा है। । बारिश से हरी सब्जियां खेत में ही खराब हो गई हैं। यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों में मंडी में हरी सब्जियों के थोक रेट करीब दोगुने तक चढ़ गए थे। फुटकर दाम में भी उसी हिसाब से तेजी आई है।
सोमवार को भिंडी, करेला, पालक, मूली, बैगन, परवल, शिमला मिर्च आदि सब्जियों के दाम दो से तीन रुपये किलो और तेज हो गए।एक सप्ताह में आ गई तेजी सब्जी व्यापारी विक्रम गुप्ता ने बताया कि एक सप्ताह में तेजी आई है। ग्राहक सस्ते दामों में सब्जी की मांग करते हैं लेकिन मंडी में ही मंहगे दामों पर सब्जी मिल रही है। २० रुपए किलो की प्याज के ३० रुपए हो गए हैं। वहीं शिमला, परवल, टिंडा सहित लगभग सभी हरी के दाम ८० रूपए तक पहुंच गए हैं। इन सब्जियों के दाम एक सप्ताह पहले तक ५० से ६० रुपए किलो थे। टमाटर १५ रुपए किलो था, जो अब ३० रुपए किलो हो गया है। धनिया भी २०० रुपए किलो है। हमें मंडी मं ही सब्जी मंहगी मिल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो