scriptमंदिर के दीवारों पर उकेर दिए भगवान शिव के रूप, साथ में दिया स्वच्छता का संदेश | shiv mandir | Patrika News

मंदिर के दीवारों पर उकेर दिए भगवान शिव के रूप, साथ में दिया स्वच्छता का संदेश

locationसागरPublished: Feb 20, 2020 09:10:19 pm

– पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान से जुड़कर प्लास्टिक मुक्त हो शिवरात्रि का लिया संकल्प

मंदिर के दीवारों पर उकेर दिए भगवान शिव के रूप, साथ में दिया स्वच्छता का संदेश

मंदिर के दीवारों पर उकेर दिए भगवान शिव के रूप, साथ में दिया स्वच्छता का संदेश

सागर.महाशिवरात्रि के पर्व पर महादेव की पूजा के साथ शहर को स्वच्छ बनाने का जिम्मा पत्रिका के तत्वाधान में शहर के युवाओं ने ले लिया है। गुरुवार को प्राचीन भूतेश्वर शिव मंदिर में हम हैं इंसान टीम ने भगवान शिव के विभिन्न रूपों को दीवारों पर उकेरा और इसके साथ स्वच्छता का भी संदेश दिया। स्वच्छता के साथ प्लास्टिक मुक्त हो महाशिवरात्रि अभियान के प्रति लोगों का समर्थन मंदिर परिसर में देखने मिला। पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान से जुड़कर मंदिर परिसर में दर्जनों श्रद्धालुओं ने संपल्प लिया कि इस शिवरात्रि भोले का अभिषेक स्वच्छता के संदेश के साथ ही करेंगे।

हम हैं इंसान ग्रुप की टीम ने मंदिर की दिवारों को भगवान शिव के विभिन्न रूपों से सजा दिया एवं आसपास दिख रही गंदगी को भी साफ करके शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। साथ दी बुंदेली आकृतियों को भी उकेरा। अब मंदिर परिसर स्वच्छ के साथ सुंदर भी नजर आने लगा है। टीम के सदस्य शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान की पहल से जुड़कर आज हमनें भूतेश्वर मंदिर में कार्य किया। शिवरात्रि का पर्व अब वास्तव में सार्थक हुआ है।

टीम के इन सदस्यों ने उकेरी आकृति

स्कूल संचालक शुभम श्रीवास्तव, शिक्षक सुरजीत सिंह, ठेकेदार साकेत मिश्रा, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सलिल श्रीवास्तव,
हर्षिता, शिक्षक पंकज श्रीवास्तव, कंपनी सेकेट्री हिमांशु, प्रोफेसर अंजलि, पूजा, कृति, सोम श्रीवास्तव, कौस्तुभ पचौरी,

अश्विनी सैनी, शुगम, मंगला, प्रणव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो