scriptएक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तहत पहली बार दुकानदारों पर जुर्माना | Shopkeepers fined for the first time under a mask many lives campaign | Patrika News

एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तहत पहली बार दुकानदारों पर जुर्माना

locationसागरPublished: Aug 13, 2020 08:39:12 pm

Submitted by:

anuj hazari

मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर कार्रवाई

Shopkeepers fined for the first time under a mask many lives campaign

Shopkeepers fined for the first time under a mask many lives campaign

बीना. नपा द्वारा एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तहत तेरह दिनों में पहली पर सड़क पर निकलने वाले लोगों के अलावा दुकानदारों पर जुर्माना की कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि इस संबंध में पत्रिका ने खबर प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यानाकर्षित किया था कि नपा द्वारा केवल बाइक पर सवार लोगों को ही रोककर मास्क न लगाने पर जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है। जबकि दुकानदार उनकी ही नजरों के सामने मास्क नहीं लगाते हैं और लोगों को भी बिना मास्क के सामान देते है। गुरुवार को नायब तहसीलदार संगीता सिंह के नेतृत्व में नपा ने शिमला स्वीट्स, गिरनार स्वीट्स, श्रीनाथ पावभाजी व एक चाय की दुकान पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कराने पर पांच-पांच सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया है। वहीं दूसरी ओर मास्क नहीं लगाने वाले 82 लोगों पर जुर्माना की कार्रवाई कर 82 सौ रूपए जुर्माना वसूल किया गया है। इस दौरान समाजसेवी विनोद कुमार जैन ने मास्क बैंक में 500 मास्क जमा किए तो वही जरूरतमंद 300 लोगों को नि:शुल्क मास्क दिए गए हैं। कार्रवाई के दौरान जेई आकांक्षा मिश्रा, आरआइ प्रताप सिंह यादव, सहायक सुजीत मिश्रा, शिवदर्शन सेन, सोहन अहिरवार, गोविंद पंथी, छोटू घावरी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो