सागर

दुकानदारों को लॉक डाउन के कारण हुआ लाखों का नुकसान, पढ़ें खबर

आधा अप्रैल नहीं होगा व्यापार

सागरApr 04, 2020 / 09:02 pm

anuj hazari

Shopkeepers lost millions due to lock down

बीना. शहर में इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर बड़े स्तर पर कूलर बेचने के लिए लाए गए थे। वहीं स्थानीय स्तर पर भी दुकानदार दिनरात काम लगाकर कूलर बनवा रहे थे, लेकिन अचानक लॉक डाउन होने के कारण उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हो रहा रहा है। जानकारी के अनुसार शहर में कूलर बेचने वाले दुकानदारों ने फरवरी से ही बाहर से कारीगर बुलाकर कूलर बनवाने का काम शुरू कर दिया था। इसके अलावा कंपनी के कूलर भी बेचने के लिए मंगाए गए थे, लेकिन मार्च में बिक्री नहीं हो सकी और देशभर में लॉक डाउन लागू हो गया। आज से लॉक डाउन के 9 दिन बाकी है, लेकिन तब तक बड़ा स्टाक यदि बाजार खुलता तो कूलर बेचे जा चुके होते। करीब 15 से 20 हजार रूपए महीने का एक-एक कारीगर दुकानदार लेकर आए थे, जिन्हें महीने का तो पेमेंट करना ही है साथ ही किराए से गोदाम भी ले ली गई थी, जिनका किराया भी घर से ही देना पड़ रहा है वहीं आमदानी अभी शून्य है। इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक सौरभ जैन ने बताया कि अब लॉक डाउन के बाद मंडी खुलने पर ही कुछ हो सकेगा। इस वर्ष लाभ होना तो दूर की बात जो लागत लगाई गई है वो ही निकल आए तो कुछ राहत मिलेगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.