scriptदुकानदारों ने आधी सड़क तक फैलाया सामान, दिनभर लगता है जाम | Shopkeepers stuff up to half the road | Patrika News

दुकानदारों ने आधी सड़क तक फैलाया सामान, दिनभर लगता है जाम

locationसागरPublished: Apr 23, 2019 08:37:36 pm

Submitted by:

anuj hazari

बैंकों के सामने सड़क पर होती दो पहिया वाहनों की पार्किंग

Shopkeepers stuff up to half the road

Shopkeepers stuff up to half the road

बीना. दुकानदारों की मनमानी के कारण दिनों दिन शहर में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिसका खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सड़क तक फैले दुकानों के सामान के कारण ग्राहक बीच सड़क पर वाहन खड़े करतें, जिससे यातयात बाधित होता है। इसके बाद भी नगरपालिका और पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। रात को जो सड़क 8 0 फिट से ज्यादा की दिखाई देती है वही सड़क सुबह होते ही चार से पांच फिट ही नजर आती है। सबसे ज्यादा परेशानी खुरई रोड, बड़ी बजरिया, स्टेशन रोड पर बनी हुई है। यहां होटल संचालक सहित सभी दुकानदार अपना सामान आधी सड़क तक फैलाए हुए हैं। रोड चौड़ी होने का लाभ पूरा दुकानदार ही उठा रहे हैं, वाहन चालकों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। जिससे वहां पार्किंग की जगह खत्म हो गई है और वाहन सड़क पर खड़े किए जाते हैं। बड़ी बजरिया व सिनेमा-तिराहे से महावीर चौक जाने वाले रास्ते पर तो दुकानदारों ने बिल्कुल भी जगह नहीं बचने दी है। जहां पर लोग सड़कों पर ही दुकानें लगाकर चला रहे हंै। इस रास्ते से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। नगरपालिका यहां पर अतिक्रमण नहीं हटा पा रही है। जिसका खामियाजा राहगीर उठा रहे हंै। बैंको के सामने स्थिति सबसे ज्यादा खराब है क्योंकि बैंक आने वाले लोग सड़क पर ही वाहन पार्क कर रहे हैं। इसके लिए जरुरी है कि बैंकों द्वारा लोगों को सड़क पर वाहन पार्क न करने दिए जाए। तब कहीं जाकर व्यवस्था में सुधार किया जा सकेगा।
दिखाने के लिए बनी पट्टी
स्टेशन रोड पर जब डामरीकरण हुआ था तो एक पार्किंग पट्टी बनाई गई थी, लेकिन यह पट्टी सिर्फ दिखाबा बनकर रह गई है। इसका पालन नहीं किया जा रहा है। कहीं-कहीं इस पट्टी तक दुकानों का सामान रखा हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो