किसी ने तबले पर दी थाप तो किसी ने हारमोनियम पर बजाया लहरा
किसी ने तबले पर दी थाप तो किसी ने हारमोनियम पर बजाया लहरा
सागर. आरएस संगीत महाविद्यालय के तहत संगीत के विद्यार्थियों की परीक्षा रविवार को गोपालगंज स्थित भवन में संपन्न हुई। इसमें प्रथम से लेकर प्रभाकर तक के संगीत के विद्यार्थियों ने हारमोनियम, तबला, गायन, गिटार, बांसुरी की परीक्षा दी। छतरपुर के महाराजपुर से आए परीक्षक हरिश्चंद्र चौरसिया ने बताया कि संगीत के प्रति यहां पर काफी लगन देखने को मिला। अच्छी बात तो यह है कि माता-पिता अब इस बात को समझने लगे हैं कि पढ़ाई के साथ-साथ संगीत जीवन में काफी जरूरी है। संगीत न केवल एक डिग्री देता है वरन जीवन जीने की कला भी सिखाता है। कॉलेज की प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष प्रीति चतुर्वेदी ने कहा कि यहां करीब 150 से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा दी। सभी बच्चों की लिखित परीक्षा पहले हो चुकी थी यह केवल प्रायोगित परीक्षा थी। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि संगीत जीवन में उतराना जरूरी है। इस दौरान प्रेम चतुर्वेदी, छतरपुर आकाशवाणी से संजय भट्ट समेत संगीत से जुड़े कलाकार उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज