scriptSix institutes has been honored | स्वच्छ वार्ड रैंकिंग के तहत 6 श्रेणियों के प्रतिष्ठानों व संस्थाओं को किया सम्मानित | Patrika News

स्वच्छ वार्ड रैंकिंग के तहत 6 श्रेणियों के प्रतिष्ठानों व संस्थाओं को किया सम्मानित

locationसागरPublished: Jan 10, 2023 09:50:44 pm

स्वच्छता सर्वेक्षण-2023- प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली संस्थाओं को स्मृति चिंह और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

स्वच्छ वार्ड रैंकिंग के तहत 6 श्रेणियों के प्रतिष्ठानों व संस्थाओं को किया सम्मानित
स्वच्छ वार्ड रैंकिंग के तहत 6 श्रेणियों के प्रतिष्ठानों व संस्थाओं को किया सम्मानित

सागर. स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में स्वच्छ वार्ड रैंकिंग के तहत 6 श्रेणियों में प्रतिष्ठानों और संस्थाओं को मंगलवार को सम्मानित किया गया। नगर निगम सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में महापौर संगीता तिवारी, निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग सभापति शैलेष केशरवानी ने प्रतिष्ठानों के सदस्यों को स्मृति चिंह औश्र प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतिष्ठानों को स्कूल, शासकीय कार्यालय, बाजार, कॉलोनी, अस्पताल और होटल की श्रेणी में सम्मानित किया गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.