जंक्शन पर भी रहेगा स्टॉपेज
सागर
Updated: May 12, 2022 08:52:32 pm
बीना. रेलवे ने गर्मी के सीजन में यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच छह ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो जंक्शन पर रूकती हुई जाएगी। रेलवे जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 02103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 16 से 30 मई तक हर सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से सुबह पांच बजे चलेगी, जो रात 9.55 बजे बीना पहुंचकर अगले दिन शाम 5.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 18 मई से एक जून तक हर बुधवार को गोरखपुर स्टेशन से रात तीन बजे चलेगी, जो शाम 7.55 स्टेशन पहुंचकर अगले दिन दोपहर 1.15 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। इसी प्रकार 02105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 18 मई से एक जून तक हर बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से सुबह 5.15 बजे चलेगी जो रात 9.55 बजे स्टेशन पहुंचकर अगले दिन शाम 5.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन 20 मई से तीन जून तक हर शुक्रवार को गोरखपुर स्टेशन से रात तीन बजे चलेगी जो शाम 7.55 बजे स्टेशन पहुंचकर अगले दिन दोपहर 1.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों तरफ से कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी जंक्शन, औनिहार, मऊ, बेल्थरा रोड, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी। इस टे्रन में 14 शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी, एक जनरेटर कार, एक एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे। जिसमें सिर्फ रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें