scriptपूर्व सैनिक व परिजनों के साथ अफसरों ने बांटे दुख-दर्द | Special sainik sammelan | Patrika News
सागर

पूर्व सैनिक व परिजनों के साथ अफसरों ने बांटे दुख-दर्द

विशेष सैनिक सम्मेलन: दिवंगत सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि देकर किया याद

सागरSep 11, 2018 / 05:38 pm

manish Dubesy

Special sainik sammelan

Special sainik sammelan

उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित भी किया
सागर. विशेष सैनिक सम्मेलन में सोमवार को अधिकारियों ने सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों और वीर नारियों से मुलाकात कर उनके दुख-दर्द बांटे और परेशानियों के समाधान पर चर्चा की। इस दौरान दिवंगत सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के अलावा उनके परिजनों को सहयोग राशि भी प्रदान की गई वहीं उत्कृष्ट सैन्यकर्मियों की सराहना कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। शाहबाद सैनिक इंस्टीट्यूट में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के सहयोग से आयोजित सैनिक सम्मेलन के दौरान एडम कमाण्डेंट कर्नल मुनीष गुप्ता ने पूर्व सैनिक और उनके परिजनों की हर परिस्थिति में सहयोग कर उनकी दिक्कतों को दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने हर दम सैनिक समाज के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाते हुए २ दिसम्बर को होने वाली रैली में सहयोग देकर सफल बनाने की अपील की। सम्मेलन में अतिथि के रूप में रैपिड डिविजन सिग्नल रेजिमेंट के कमान अधिकारी कर्नल एसवी ङ्क्षसह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी हिमांशु धुलिया, जिला सैनिक बोर्ड उपाध्यक्ष कर्नल रामसिंह और सदस्य मेजर शर्मा व वीनू राणा मौजूद रहे। सम्मेलन की शुरूआत में ब्रिगेडियर केके कोहली एवं नायक सिग्नलमैन लालचंद्र के निधन पर उनकी सेवाओं को याद कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही नायक लालचंद्र की पत्नी, पुत्र को एडम कमाण्डेंट कर्नल मुनीष गुप्ता ने सुपरवाइजर व गार्ड की ओर से जुटाई गई ४५५००रुपए की राशि सहयोग के रूप जबकि सर्वश्रेष्ठ गार्ड के रूप में पहचान बनाने के बदले लालचद्र की पत्नी को सम्मानस्वरूप शील्ड भी प्रदान की। सम्मेलन में उत्कृष्ट वर्दी के लिए हवलदार आइबी यादव व शारीरिक क्षमता के लिए हवलदार भगवान ङ्क्षसह यादव को भी पुरस्कृत किया गया। विशेष सैनिक सम्मेलन में सैनिकों के परिवार के लाेगों का हाल चाल जाना साथ में पूछा कि वे किस हालत में हैं। उन्हें किस चीज की जरूरत है। अफसरों ने कहा कि वे हर संभव मदद करने के तैयार हैं अपनी समस्या बस बताएं।

Home / Sagar / पूर्व सैनिक व परिजनों के साथ अफसरों ने बांटे दुख-दर्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो