बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए खेलकूद जरूरी
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

बीना. भारत ओमान रिफाइनरीज द्वारा ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को ग्राम आगासौद में किया गया। प्रोजेक्ट लक्ष्य के तहत यह प्रतियोगिताएं होगीं और यह प्रोजेक्ट बीओआरएल के सहयोग से समन्वय म्ंाडपम द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें शतरंज, कुश्ती और एथलेटिक खेल होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसडीओपी प्रिया सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह एक अच्छी शुरुआत की गई है, जिससे बच्चों को लाभ मिलेगा। सरपंच प्रतिनिधि आशीष चंदेल ने कहा कि जिन्दगी में अक्सर खेल के महत्व पर हम ध्यान नहीं देते हैं, जबकि खेल से हमारा स्वास्थ्य एवं दिमाग उत्तम रहता है। बीओआरएल के संयुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए खेलकूद अति आवश्यक है, खेलकूद बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहयोग करता है। इसलिए बीओआरएल पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल के क्षेत्र में भी प्रशिक्षित कर रही है। सहायक उपाध्यक्ष केपी मिश्रा ने कहा कि बीओआरएल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं, जो आगे भी जारी रहेंगे। इस तरह के आयोजन से खेल के प्रति बच्चों का रुझान बढ़ेगा। आज के दौर में खेल का बहुत महत्व है, खेल के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर थानाप्रभारी आगासौद विजय केन, बीओआरएल से हरिओम मिश्रा आदि उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज