scriptराज्य स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी सागर के तीन मॉडल का हुआ चयन | State Level Inspire Award Exhibition selection of three models of Saga | Patrika News

राज्य स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी सागर के तीन मॉडल का हुआ चयन

locationसागरPublished: Jan 18, 2019 07:59:51 pm

– 14 और 15 फरवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रदर्शनी में शामिल होंगे छात्र

राज्य स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी सागर के तीन मॉडल का हुआ चयन

राज्य स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी सागर के तीन मॉडल का हुआ चयन

सागर.होशंगाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी में सागर जिले के तीन छात्र-छात्राओं के मॉडल का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया। राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन 14 और 15 फरवरी को दिल्ली में किया जाएगा। राज्यस्तर पर शामिल होने आए विभिन्न जिलों से कुल २९ मॉडल का चयन हुआ जिसमें सागर जिले के २ मॉडल शामिल हैं। शासकीय हाई स्कूल मैनपानी के छात्र अजेन्द्र यादव ने छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए डिजिटल साख पंच बनाया था, इसका बटन ऑन करते हैं करंट लगता है। जिससे सामने वाला व्यक्ति कुछ समय के लिए अचेत हो जाता है। इस साख पंच को आसानी से बैग में रखकर लड़कियां चल सकती हैं। इसे हाथ के पंजे में आसानी से पहना जा सकता है। अजेन्द्र के इस आइडिया को राज्यस्तर पर भी सराहा गया। वहीं उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा रिधि तिवारी ने बिजली की बचत के लिए सोलर पैनल मॉडल बनाया, जिसका चयन किया गया। इसके अलावा कनेरादेव शासकीय स्कूल के छात्र दर्शन पटेल के क्रॉप कटर मॉडल का भी यहां चयन हुआ। इस मौके पर विद्यार्थियों के मार्गदर्शक शिक्षक राजेश दुबे, मंजू लता राजपूत एवं संगीता उपाध्याय भी मौजूद रहे। नोडल अधिकारी मनोज नेमा ने भी पहुंचकर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। नेमा ने बताया अब छात्रों को दिल्ली में अपने प्रदर्शन के लिए 50-50 हजार की राशि प्रधान की जाएगी। छात्रों के चयन होने पर जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर, गिरीश मिश्रा , अंजू श्रीवास्तव, शाहीन एजाज, शैलेंद्र जैन, एनके श्रीवास्तव और आरके वैद्य ने बधाई दी है एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो