जेल से छूटकर चोरी किए जेवरात, बेचने बीना आया तो पुलिस ने पांच लाख के मशरुका सहित किया गिरफ्तार
करीब पांच लाख का मशरुका बरामद, सामान खरीदने वाला दुकानदार भी पहुंचा जेल

बीना. पुलिस के लिए बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें पुलिस ने एक चोर व चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी दुकानदार को मशरुका सहित गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। थानाप्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कच्चा रोड स्थित आशीर्वाद ज्वेलर्स पर एक संदिग्ध व्यक्ति सोने चांदी के जेवरात बेचने के लिए आया है। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो रनवीर सिंह उर्फ भगोली पिता ब्रजेन्द्र सिंह बुंदेला (24) निवास कडराना चंदेरी अशोकनगर के पास सोने-चांदी के जेवरात मिले, लेकिन उनपर उसका मालिकाना हक नहीं पाया गया। इस संबंध में वह कोई रसीद नहीं बता सका। इसके बाद पुलिस को बताया कि उसने आशीर्वाद ज्वेलर्स पर पहले भी जेवरात बेचे हंै। पुलिस ने आरोपी को जेवरात सहित गिरफ्तार किया। आरोपी ने सोने की चूडिय़ों की लाख निकालकर उसने छह चूडिय़ा आशीर्वाद ज्वेलर्स पर भी बेची थी, जिन्हें ज्वैलर्स संचालक रामकुमार पिता बद्रीप्रसाद सोनी (30) निवासी पाठक वार्ड से जब्त किया गया है। पुलिस को ज्वैलर्स संचालक के पास से आरोपी द्वारा चुराए गए सामान को खरीदने में सहयोग करने के सबूत भी मिले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों से करीब सात तौला सोना, आठ सौ ग्राम चांदी कीमत करीब पांच लाख रुपए जब्त किए है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 41(1-4), 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में एसआइ घनश्याम चौबे, एसआइ सुनील शर्मा, एसआइ लखन डाबर, आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र सिंह, दीपेन्द्र मौर्य, बीडी शिवहरे, कृष्णकुमार यादव, सोमवीर, रणवीर सिंह, जाहर यादव, सुरेन्द्र परिहार, सुभाष मौर्य, प्रशांत मौर्य, संतोष तिवारी की भूमिका अहम रही।
आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट डकैती सहित है दर्जनों मामले दर्ज
पुलिस ने जब आरोपी का पुराना रिकॉर्ड खंगाला तो आरोपी शातिर बदमाश निकला। आरोपी रनवीर के खिलाफ थाना चंदेरी, तालबेहट में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी 22 दिसंबर को ही एक मामले में जेल से छूटकर आया है, जिसने रिहा होते ही तालबेहट के एक गांव से सोने चांदी के जेवरात चोरी किए और बीना बेचने के लिए आया, जहां पर वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज