scriptलॉकडाउन से बंद हुआ ट्रेनों का ठहराव अभी तक नहीं हुआ शुरू, सूने पड़े स्टेशन | Stoppage of trains due to lockdown | Patrika News

लॉकडाउन से बंद हुआ ट्रेनों का ठहराव अभी तक नहीं हुआ शुरू, सूने पड़े स्टेशन

locationसागरPublished: Feb 07, 2021 09:51:41 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

छोटी स्टेशनों पर परेशान हो रहे लोग, पनप रहा आक्रोश

Stoppage of trains due to lockdown

Stoppage of trains due to lockdown

बीना. कोरोना के चलते २२ मार्च को जनता कफ्र्यू लगाया गया था, जिसमें ट्रेनें भी बंद कर दी गई थीं। इसके बाद लॉकडाउन लगा था, लेकिन कुछ माह बाद बड़े स्टेशनों पर तो स्पेशल ट्रेनों का ठहराव शुरू कर दिया गया है, लेकिन पैसेंजर ट्रेन न चलने के कारण छोटी स्टेशनों पर ठहराव शुरू नहीं हुआ है और लोग परेशान हो रहे हैं। लगातार पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग लोग कर रहे हैं, लेकिन रेलवे द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
बीना के आसपास आगासौद, करोंदा, सेमरखेड़ी, महादेवखेड़ी स्टेशन हैं, जहां से प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग पैसेंजर ट्रेन से यात्रा करते थे। ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण लोग परेशान हैं। साथ ही ट्रेनें बंद होने के कारण रोजगार भी छिन गया है, क्योंकि ट्रेन से लोग मुंगावली, बीना, ललितपुर सहित अन्य शहरों में जाकर काम करते थे। ट्रेन न चलने के कारण निजी वाहन या अन्य संसाधनों से जाना उनके लिए बहुत महंगा पड़ रहा हैं। पैसेंजर ट्रेन शुरू करने की लगातार मांग लोग उठा रहे हैं और ज्ञापन भी सौंपे जा रहे हैं, लेकिन कोरोना की बात कहकर इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि जो स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं उनमें भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है और बसें भी चलने लगी हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं। वहीं पैसेंजर ट्रेन बंद होने से रेलवे का नुकसान हो रहा है। महादेवखेड़ी स्टेशन पर ही माह की करीब एक लाख रुपए की आय होती थी और इसी तरह अन्य छोटी स्टेशनों पर होने वाली आय बंद हो गई है।
किसानों को हो रही परेशानी
पैसेंजर बंद रहने के कारण किसानों को भी परेशानी हो रही है। दूसरे शहरों से फसल काटने के लिए आने वाले मजदूरों को लाने में दिक्कत होती है। किसानों को निजी साधन भेजकर मजदूरों को लाना पड़ा रहा है। पैसेंजर ट्रेनों के चलने से मजदूर स्वयं ही आ जाते थे।
स्पेशल ट्रेन में लग रहा ज्यादा किराया
वर्तमान में जो स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं उनमें किराया ज्यादा वसूला जा रहा है। पांच की जगह बीस रुपए किराया लिया जा रहा है। पैसेंजर ट्रेन शुरू होने के बाद लोगों को किराया भी कम लगेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो