scriptइस स्कूल में विद्यार्थियों को पीने के लिए नहीं मिल रहा शुद्ध पानी, निरीक्षण में बात आई सामने, पढ़ें खबर | Students are not getting pure water for drinking in this school | Patrika News

इस स्कूल में विद्यार्थियों को पीने के लिए नहीं मिल रहा शुद्ध पानी, निरीक्षण में बात आई सामने, पढ़ें खबर

locationसागरPublished: Jul 27, 2019 08:43:45 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

निजी स्कूल का बीआरसीसी टीम ने किया निरीक्षण

Students are not getting pure water for drinking in this school

Students are not getting pure water for drinking in this school

बीना. शहर के निजी स्कूल निर्मल ज्योति का निरीक्षण शनिवार को बीआरसीसी टीम द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान यहां कई अनियमितताएं सामने आई, जिसमें सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण टीम ने जब स्कूल में आग की घटना से निपटने के संसाधन देखते तो अग्निशमन यंत्र तो लगे मिले, लेकिन वह खाली थे और उनपर भरने की तिथि व अंतिम तिथि भी नहीं थी। स्टाफ के किसी भी सदस्य को फायर ड्रिल करना नहीं आता है। बीआसीसी ने सभी अग्निशमन यंत्रों को रिफिल कराने के निर्देश दिए हैं। स्कूल में बच्चों को स्वच्छ व ठंडा पानी भी पीने नहीं मिल रहा है, जिसपर स्कूल प्राचार्य को स्कूल में आरओ लगाने के लिए कहा गया है। स्कूल में मधुमक्खियों का छाता भी लगा मिला, जिसे हटाने शीघ्र हटाने के लिए कहा। स्कूल में रखे फस्र्ट एंड बॉक्स में जो भी सामान था वह एक्सपायरी डेट का मिला। बीआरसीसी ने प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि बच्चों में किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाई जाए और छुट्टी के समय दो शिक्षकों की ड्यूटी बाहर लगाएं, जिससे वह संदिग्ध लोगों पर नजर रख सकें। स्कूल में साफ-सफाई और शैक्षणिक व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। निरीक्षण टीम में बीआरसीसी दीपचंद चौधरी, बीएसी प्रमोद अहिरवार, एमआईएस विनीता गुप्ता, बेतला खन्ना, संजय डाबरिया शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो