scriptविद्यार्थी बताएंगे कैसा हो मेरे सपनों का सागर, जानिए कैसे | Students will tell how should be the sagar of my dreams, know how | Patrika News

विद्यार्थी बताएंगे कैसा हो मेरे सपनों का सागर, जानिए कैसे

locationसागरPublished: Sep 19, 2019 10:23:26 pm

मेरे सपनों का सागर विषय पर चित्र उकेरेंगे स्कूलों के छात्र-छात्राएं, स्वच्छता अभियान से जुड़ेगे स्कूली विद्यार्थी, कलेक्टर ने दिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश

Students will tell how should be the sagar of my dreams, know how

Students will tell how should be the sagar of my dreams, know how

सागर. स्वच्छता सर्वेक्षण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट एवं पॉलीथिन मुक्त अभियान में अब जिले की सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को जोड़ा जा रहा है। छात्र-छात्राओं को मेरे सपनों का सागर विषय पर निबंध लिखना होगा साथ ही पेंटिंग के माध्यम से अपनी भावनाएं प्रकट करना होगी। अभियान में नई सोच को शामिल करने कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने जिला शिक्षा अधिकारी को जूनियर एवं सीनियर छात्रों के बीच निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं।

निबंध प्रतियोगिता भी होगी

निबंध प्रतियोगिता प्रत्येक विद्यालय में की जाएगी। चयनित विद्यार्थियों के नाम व निबंध की कॉपी नगर निगम कार्यालय में प्रस्तुत की जाएगी। पेंटिंग प्रतियोगिता मेरे सपनों के सागर विषय पर नए आयाम प्रकट करने वाली होगी। इसमें सागर को खूबसूरत कैसे बनायें?, कौन से नए काम होना चाहिए? सागर को स्वच्छ कैसे बनाएं आदि विषयों समाहित किए जाएंगे। श्रेष्ठ पेंटिंग्स व चयनित प्रतिभागियों के नाम एक अक्टूबर तक निगमायुक्त को देना होगा। विद्यालय में साफ-सफाई अभियान स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत शाला की रैकिंग नगर पालिका निगम की टीम करेगी। डीईओ को प्रत्येक विद्यालय में मेरा विद्यालय मेरी शान के तहत स्वच्छता अभियान चलाने को कहा गया एक अक्टूबर तक परिणाम घोषित कर चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो