script22 दिन में ही फूट गया स्वच्छता का ढोल, 238वीं रैंक के साथ एेसे खुली सफाई की पोल | Swachch Pole Polls with Clean India Campaign 238th Rank | Patrika News

22 दिन में ही फूट गया स्वच्छता का ढोल, 238वीं रैंक के साथ एेसे खुली सफाई की पोल

locationसागरPublished: Sep 04, 2018 05:03:23 pm

Submitted by:

manish Dubesy

स्वच्छता सर्वेक्षण-2019: शुरुआत में ही फिसला हमारा सागर

clean agra green agra

Makroniya Nagar Palika

वर्ष-2018 में पाई थी देश में 46वीें रैंक, प्रयास न होने के कारण बिगड़ी स्थिति, 11 दिन से हर दिन जारी हो रही रैंकिंग
सागर. स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 के तहत शहरों की रैंकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्वच्छता अभियान के शुरुआती प्रयास में ही सागर शहर बुरी तरह से पिछड़ गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में देश में 46वीें रैंक हासिल करने वाले शहर की वर्तमान में देश में २३८वीं रैंक है। जमीनी स्तर पर प्रयास न होने के कारण शहर की रैंकिंग करीब 22 दिन में 192 पायदान नीचे खिसक गई है।

रोजाना मॉनीटरिंग
नई गाइडलाइन के तहत 9 बिंदुओं पर रोजाना रैंकिंग तैयार होगी। निगम को हर दिन होने वाले कार्यों की जानकारी स्वच्छता सर्वेक्षण के पोर्टल पर अपडेट करनी होगी। फिर उसके अध्ययन के बाद ऑटोमेटिक रैंकिंग तैयार होगी। इस बार का स्वच्छता अभियान 11 अगस्त 2018 से 31 जनवरी 2019 तक चलेगा।
इस कारण फिसले: रात की सफाई ठप, अब तक न बैठक की और न ही मैदान में उतरे अफसर
ठ्ठ शहर में चारों ओर गंदगी पसरी हुई है। रात्रिकालीन सफाई कार्य पूरी तरह से ठप है। कीचड़ होने के कारण सुबह के समय भी सड़कों पर झाडू़ नहीं लगाई जा रही है।
ठ्ठ कचरा प्वाइंट्स पर कचरा कई दिनों तक पड़ा रहता है। सार्वजनिक स्थलों की स्थिति पहले से दयनीय है।
ठ्ठ बरसात का आधा मौसम निकलने के बाद भी शहर में नाले-नालियां गंदगी से बजबजा रहीं हैं।
ठ्ठ स्वच्छता सर्वेक्षण-२०१९
के तहत निगम प्रशासन की ओर से अब तक एक भी बार बैठक आयोजित
नहीं हुई है और न ही अभियान को लेकर बड़े अधिकारी अब तक मैदान पर उतरे हैं।
ठ्ठ शहर में सैकड़ों जगह पर डस्टबिन रखवाए गए थे लेकिन ज्यादातर डस्टबिन असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिए गए हैं, जिसकी ओर निगम प्रशासन ने अब तक ध्यान नहीं दिया है।

स्वछता अभियान को लेकर तीन दिन पहले ही बैठक की थी, जिसमें सभी को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी है।
राजेश राजपूत, स्वास्थ्य अधिकारी

ये फैक्टर महत्वपूर्ण
यूजर इंगेजमेंट
एजेंसी रिस्पोंसिवेशन
यूजर हैप्पीनेस

जिम्मेदारों की अकर्मण्यता की वजह से हम कहां से कहां आ पहुंचा शहर
23 वीं रैंक वर्ष 2017 में थी
46 वीं रैंक वर्ष 2018 में थी
238 वीं रैंक वर्ष 3 सितंबर 18 को

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो