scriptस्वच्छता अवार्ड सूची से बाहर हो गया हमारा शहर, रैंकिंग पर यह पड़ेगा असर | swachta Survey-2018 results released | Patrika News

स्वच्छता अवार्ड सूची से बाहर हो गया हमारा शहर, रैंकिंग पर यह पड़ेगा असर

locationसागरPublished: May 17, 2018 05:10:05 pm

बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों के नाम बुधवार की शाम घोषित कर दिए गए।

Employees will be honored for freeing village from open defecation

Employees will be honored for freeing village from open defecation

सागर. स्वच्छता सर्वेक्षण-२०१८ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों के नाम बुधवार की शाम घोषित कर दिए गए। इस बार सागर का नाम अवार्ड मिलने वाले शहरों की सूची से बाहर है। स्वच्छता सर्वेक्षण-२०१७ में शहर को वेस्ट जोन (गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश) में सबसे तेज गति से रैंकिंग सुधारने पर अवार्ड मिला था। सागर ने ३१७ पायदान की लंबी छलांग लगाकर ३४०वीं रैंक से सीधे २३वीं रैंक हासिल की थी। स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़े रहने वाले लोगों का कहना है कि इस बार सागर का प्रदर्शन पिछले वर्ष की तुलना में कमजोर रहेगा और रैंकिंग भी नीचे खिसकेगी। वहीं महापौर अभय दरे और निगमायुक्त अनुराग वर्मा को सागर के देश के टॉप-५० स्वच्छ शहरों में शामिल होने की अब भी उम्मीद है।
इसलिए रैंकिंग गिरने की आशंका
२०१७ की तुलना में २०१८ में बहुत कम प्रयास किए गए। नेता सिर्फ फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रहे। अधिकारी उस स्तर पर मॉनीटरिंग नहीं कर पाए, जैसी २०१७ में हुई थी।
२०१७ का पूरा स्वच्छता अभियान अधिकारियों द्वारा चलाया गया था जिसके कारण देश में २३वीं रैंक हासिल हुई थी लेकिन इस बार नेताओं की अगुवाई में अभियान चला, जो सिर्फ दिखावे तक सीमित रहा।
टॉप-५० में रहे तो सिर्फ ये वजह
निगम के अधिकारी वर्ष-२०१७ के अनुभव से दस्तावेजों को कैसे तैयार करना है, यह बात समझ चुके थे। निगम प्रशासन ने इस बार भी दस्तावेजों पर अच्छा कार्य किया।
२०१८ में डॉक्यूमेंटेशन के मामले में शहर को ९५ प्रतिशत तक अंक मिल सकते हैं।
देश के टॉप शहरों के नाम बुधवार को घोषित हो चुके हैं
और अन्य शहरों की रैंकिंग गुरुवार को जारी हो सकती है।

रैंकिंग यदि बिगड़ेगी तो उसके पीछे सिर्फ एक ही वजह होगी कि हफसिली विवाद के कारण सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण नहीं हो पाया। – अभय दरे, महापौर

शहर की रैंकिंग के बारे में फिलहाल कुछ कह नहीं सकते लेकिन देश के टॉप-५० शहरों में सागर के शामिल होने की उम्मीद है। – अनुराग वर्मा, निगमायुक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो