scriptvideo: तेज आंधी से टूटे 33 केवी लाइन के तार, 11 केवी से टकराया टीनशेड, घंटों तक बिजली रही गुल, पढ़ें खबर | TAHESHAD collapsed to 33 KV line stroke, 11 KV with a sharp thunder, g | Patrika News

video: तेज आंधी से टूटे 33 केवी लाइन के तार, 11 केवी से टकराया टीनशेड, घंटों तक बिजली रही गुल, पढ़ें खबर

locationसागरPublished: Jun 13, 2019 09:25:33 pm

Submitted by:

anuj hazari

गर्मी में परेशान हुए लोग

TAHESHAD collapsed to 33 KV line stroke, 11 KV with a sharp thunder, gulge for hours

TAHESHAD collapsed to 33 KV line stroke, 11 KV with a sharp thunder, gulge for hours

बीना. गुरुवार शाम को चली तेज आंधी के बाद बिजली लाइन में फाल्ट होने से ढाई घंटे तक बिजली गुल रही। जिसके कारण लोग उमस भरी गर्मी में परेशान होते रहे। गुरुवार को शाम करीब साढ़े चार बजे से तेज आंधी चलने लगी थी और कई जगह लाइन में फाल्ट आने से बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी। 33 केवी लाइन के तार टूट जाने और इंसुलेटर भी बस्र्ट हो जाने से सप्लाई बंद रही। नौगांव इंडस्ट्रीयल एरिया में एक टीनशेड 11 केवी लाइन से जाकर टकरा गया, जिससे लाइन में फाल्ट हो गया। इसके अलावा छह खंभों के तार भी टूट गए थे, वहीं इटावा फीडर में पिन इंसूलेटर बस्र्ट हो गए तो यही पर दो नंबर एलए भी बस्र्ट हुए। जगह-जगह हुए फाल्ट का पता करने के लिए बिजली कंपनी के कर्मचारियों के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और फिर शाम 6.45 पर बिजली सप्लाई शुरू हुई। इसके बाद 7.30 पर फिर बिजली गुल हो गई थी, जिससे फिर पूरे शहर में अंधेरा छाया रहा। गौरतब है कि पहली आंधी बारिश में ही बिजली कंपनी का सिस्टम चरमरा गया है और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाली बारिश में बिजली सप्लाई सुचारू रुप से कैसे होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो