शहर में मकरोनिया और रजाखेड़ा में भी रेलवे ओवरब्रिज बनाए जा रहे हैं और उनकी डिजाइन जरुरत के हिसाब से बिलकुल सीधी रखी गई है। राहतगढ़ बस स्टैंड आरओबी को भी ऐसा ही बनाया जा सकता था लेकिन इसमें तत्कालीन नेताओं की दखल व गलती की सजा आज तक लोग भुगत रहे हैं।
- आरओबी को जो बड़े एक्सपर्ट हैं, उनसे इस मामले में सुझाव लेकर काम किया जाना चाहिए। आरओबी की ढलान से उतरने के बाद जब वाहन 180 डिग्री पर टर्न होगा तो दुर्घटना की आशंका बनी ही रहेगी, भले ही वहां पर सड़क कितनी भी चौड़ी कर दें। - नईम मकरानी, राहगीर