scriptअवसर मिलने पर निखरती हैं प्रतिभाएं | Talents flourish when given the opportunity | Patrika News

अवसर मिलने पर निखरती हैं प्रतिभाएं

locationसागरPublished: Jul 14, 2020 08:47:25 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

प्रतिभागियों को वितरित किए पुरस्कार

Talents flourish when given the opportunity

Talents flourish when given the opportunity

बीना. विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में परमार्थ सेवा संगठन द्वारा ऑनलाइन चित्रकला, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी और इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार मंगलवार को वितरित किए गए। साथ ही एक-एक पौधा भी दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीताराम चौरसिया थे।
उन्होंने कहा कि हमारे नगर में ऐसी अनेक प्रतिभाएं हैं, जिनको निखारने के लिए एक अवसर दिया जाए तो वह उत्कृष्ट कार्य कर सकती हैं। समाजसेवी मुरारी गोस्वामी ने कहा कि सभी ने सुंदर चित्र बनाए। राम शर्मा ने कहा कि जो पौधे दिए जा रहे हैं उन्हें रोपने के बाद देखभाल करें, जिससे वह वृक्ष बन जाएं। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 5 तक के गु्रप में प्रथम देविक चौरसिया, द्वितीय पार्थ वर्मा, तृतीय अंशु शर्मा, कक्षा 6 से 8 में प्रथम अन्नपूर्णा झा, द्वितीय प्रज्ञा अवस्थी, तृतीय गार्गी चौरसिया, कक्षा 9 से 12 में प्रथम दामिनी गुणे, द्वितीय संस्कृति सिंघई, तृतीय विभूति नामदेव, कॉलेज स्तर में प्रथम समीक्षा जैन, द्वितीय दामिनी पोरिया, तृतीय स्थान अलीना शेख ने प्राप्त किया। ५१ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। संचालन सचिव उमेश शर्मा और आभार अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी सुजीत क्लाडियस, इरफान खान, उमेश नामदेव, रफीक शेख, संतोष झा, डालचंद पटेल, सीताराम ठाकुर, संकल्प सराफ, सतीश अहिरवार, धर्मेंद्र नामदेव आदि उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो