जानवरों को खिलाए जाने वाले नमक से बन रहा था टेस्टी मसाला
असल में जो नकम फैक्ट्री में रखा हुआ मिला है अधिकारियों का कहना है कि उसका उपयोग जानवरों को खिलाने में किया जाता है। जबकि इसी नमक से विनर मसाला नमक बनाया जा रहा था। यही नमक बाजार में बिक्री के लिए भी जा रहा है। जिसे अंजाने में लोग खरीद लेते हैं और बड़े ही स्वाद के साथ खा रहे थे। ये नमक इंसानों की सेहत के लिए हानिकारक है। बताया जा रहा है कि इस नमक को गुजरात से बुलाया गया था।
शादी के मंडप में कूलर की जगह लगा दिया थ्रेसर, जानिए फिर क्या हुआ बारातियों का हाल
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे बताया कि सूचना मिलने के बाद टेस्टी साल्ट फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान 920 कट्टे खड़े नमक के जप्त किया गया है,जो सीमेंट की बोरियों में भरकर गुजरात से मंगाया गया था। यह नॉन आयोडाईज्ड साल्ट है। इसकी प्रारंभिक कीमत एक लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।