scriptजय श्रीराम के नारों से गूंजा शहर, मंदिरों में लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता | Temples of devotees engaged in temples | Patrika News

जय श्रीराम के नारों से गूंजा शहर, मंदिरों में लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता

locationसागरPublished: Apr 19, 2019 08:48:06 pm

Submitted by:

anuj hazari

श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा

Temples of devotees engaged in temples

Temples of devotees engaged in temples

बीना. नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीराम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव शुक्रवार को मनाया गया। नगर के सभी हनुमान मंदिरों मेें धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही सुबह से ही भक्त मंदिरों में दर्शनों के करने के लिए पहुंचे। सुबह से देर रात तक मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रीराम मंदिर सेवा समिति बड़ी बजरिया, हनुमान जन्मोत्सव आयोजन समिति व श्रीरामनवमी आयोजन समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर नगर के मुख्य मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ बड़ी बजरिया से हुआ जो बड़ी बजरिया, महावीर चौक, कच्चा रोड, सर्वोदय चौराहा, कॉलेज तिराहा, सिनेमा तिराहा, सागर गेट होते हुए वापस श्रीराम मंदिर पर संपन्न हुई। इसके बाद मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पानी, सरबत वितरित कर स्वागत किया। शोभायात्रा में पालकी पर श्रीराम दरबार और रथ पर हनुमान जी की आकर्षक झांकी सजाई गई थी, रथ श्रद्धालु खींचते हुए चल रहे थे। साथ ही कुछ श्रद्धालु पालकी लेकर चल रहे थे। दिल-दिल घोड़ी नृत्य सहित श्रद्धालु नाचते-गाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर धर्मलाभ लिया। वहीं नगर के पीताम्बरा पीठ, श्री कटरा स्वामी मंदिर, मारुति मंदिर, गुलौआ मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, स्टेशन प्रांगण स्थित हनुमान मंदिर सहित सभी मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। हनुमान जी के दर्शनों के लिए लोगों को कतार में खड़े होना पड़ा। श्री कटरा स्वामी मंदिर पर सुबह महाआरती, सुंदरकांड का आयोजन हुआ और भंडारे का आयोजन हुआ। पीताम्बरा पीठ, गुलौआ मंदिर पर भी भंडारे का आयोजन किया गया।
हम्माल संघ ने मनाई जयंती
तुलावटी संघ ने कृषि उपज मंडी स्थित देवी मंदिर पर सुंदरकांड का आयोजन कराया गया। वहीं हम्माल संघ द्वारा हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया। हम्माल-तुलावटी सदस्य संतोष अहिरवार ने बताया कि मंडी प्रांगण से शोभायात्रा निकाली गई जो इटावा होते हुए श्री कटरा स्वामी मंदिर पर संपन्न हुई और प्रसाद वितरित किया गया।
निकाली गई वाहन रैली
बजरंग दल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर श्री कटरा स्वामी मंदिर से वाहन रैली निकाली गई। जिसमें सभी सदस्य ध्वज लेकर चल रहे थे। वाहन रैली कटरा मंदिर से शुरु हुई जो आंबेडकर तिराहा, सर्वोदय चौराहा, कॉलेज तिराहा, सिनेमा तिराहा, बड़ी बजरिया, महावीर चौक, कच्चा रोड, इटावा होते हुए वापस मंदिर पहुंची। जहां हनुमान जी की आरती की गई। रैली में बजरंग दल जिला संयोजक राजीव गोस्वामी, प्रशांत शर्मा, विनय पुरोहित, अविनाश नलवंशी, कपिल कुशवाहा, शैलेन्द्र यादव, अरुण कुशवाहा सहित अन्य लोग शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो