scriptयहां मजदूरों को जागरुक करने पहुंचे थानाप्रभारी, पढ़ें खबर | Thanprabhari reached here to educate the workers who came to reap the | Patrika News

यहां मजदूरों को जागरुक करने पहुंचे थानाप्रभारी, पढ़ें खबर

locationसागरPublished: Apr 07, 2020 09:00:17 pm

Submitted by:

anuj hazari

खाद्य सामग्री भी बांटी

Thanprabhari reached here to educate the workers who came to reap the crop

Thanprabhari reached here to educate the workers who came to reap the crop

बीना. फसल काटने के लिए आए मजदूर टे्रनें व वाहन बंद होने के कारण घर नहीं जा पा रहे हैं। इसकी जानकारी लगने के बाद आगासौद थाना प्रभारी जेपी ठाकुर मंगलवार को देहरी गांव पहुंचे। इसके बाद सभी मजदूरों के परिवार को खाने पीने की समस्या को देखकर आटा, सब्जी दी। वहीं कोरोना से बचाव के लिए मास्क, साबुन, सेनेटाइजर सहित अन्य सामान भी दिया। आगासौद थाने में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने राशि एकत्रित करके खाद्य सामग्री खरीदकर वितरित की। वहीं जरूरतमंदों को भरण पोषण के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय ठाकुर प्रतिदिन अलग-अलग परिवारों को खाने-पीने की सामग्री के साथ नकद रुपए देकर उनकी मदद कर रहे हैं। मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने करीब 250 से ज्यादा मास्क वितरित किए ताकि वह कोरोना जैसे घातक वायरस से अपना बचाव कर सकें। मास्क वितरित करने वालों में बिट्टू मंशूरी, सैफ खान सहित अन्य युवक शामिल हैं। जरूरतमंदों के लिए मदद के लिए अन्य लोग भी आगे आ रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो