scriptमहिला का बैग छीनकर भागा चोर, हजारों का सामान चोरी | The bag of women snatched the thieves, thousands of stolen goods | Patrika News

महिला का बैग छीनकर भागा चोर, हजारों का सामान चोरी

locationसागरPublished: Mar 19, 2019 08:41:52 pm

Submitted by:

anuj hazari

नकदी सहित सोने, चांदी का का सामान चोरी

The bag of women snatched the thieves, thousands of stolen goods

The bag of women snatched the thieves, thousands of stolen goods

बीना. ट्रेन से खुजराहो की यात्रा कर रही एक महिला से एक चोर महिला का पर्स लेकर भाग गया। जिसमें रखी नकदी, सोने-चांदी का सामान चोरी हो गया। पीडि़त नुसरत पति फिरोज खान ने बताया कि 17 मार्च रात एक बजे 19663 इंदौर-खजुराहो एक्सप्रेस से उज्जैन से खुजराहो की यात्रा कर रही थी। महिला ने बताया कि एस 1 में वह परिवार के साथ जा रही थी। वह कोच के लोवर बर्थ 62 पर लेडीस पर्स रखे हुई थी। रात करीब 1.15 बजे जैसे ही ट्रेन बीना स्टेशन पर आकर रुकी करीब 25 साल का युवक उसका बैग छीनकर ट्रेन से कूद गया। जिसके बाद वह चिल्लाई तो महिला के पति ने ट्रेन से उतरकर कुछ दूर तक चोर का पीछा किया लेकिन तभी ट्रेन आगे बढ़ गई जिसके कारण वह वापस टे्रन में आकर बैठ गए। बैग में दस हजार रुपए नकद, सोने की चूड़ी, टॉप्स, मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया, दो मोबाइल व कुछ दस्तावेज थे। महिला ने इसकी सूचना डायल 100 को दी जिसके बाद ललितपुर में पुलिस वालों ने पहुंचकर नाम, पता नोट किया और चले गए। इसके बाद खजुराहो पहुंचने के बाद जब वह रिपोर्ट दर्ज कराने जीआरपी थाने पहुंची तो पुलिस ने घटनास्थल वाले स्टेशन पर ही रिपोर्ट करने की सलाह दी। इसके बाद चोरी गए मोबाइल से महिला के भाई के पास बीना से फोन गया कि तुम्हारा मोबाइल व कुछ दस्तावेज मिले हैं जो आकर ले जाओ। इसके बाद महिला ने भाई के साथ बीना जीआरपी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने चोरी गए सामान की कीमत 22500 रुपए आंकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो