script

नहीं भरा बिल तो कंपनी ने काट दी पूरे गांव की बिजली, अफसर बोले उगाही का दबाव

locationसागरPublished: Oct 15, 2019 02:50:03 pm

Submitted by:

manish Dubesy

नहीं भरा बिल तो कंपनी ने काट दी पूरे गांव की बिजली, अफसर बोले उगाही का दबाव

नहीं भरा बिल तो कंपनी ने काट दी पूरे गांव की बिजली, अफसर बोले उगाही का दबाव

नहीं भरा बिल तो कंपनी ने काट दी पूरे गांव की बिजली, अफसर बोले उगाही का दबाव

कृषि कार्य हुए ठप, अन्नदाता परेशान, बरखेरा गांव में छाया अंधेरा
पटना बुजुर्ग. समीपस्थ ग्राम बरखेरा (बगरोन) की बिजली बिल न भरे जाने के कारण विद्युत कंपनी ने गांव की सप्लाई बंद कर दी है। ग्रामीण क्षेत्र में कृषि कार्य अपने चल रहे हैं। खरीफ की फसलें आ चुकी हैं और सोयाबीन सहित समस्त फसलों को कटाई की जा रही है और रवि की फसलों की बोवनी की तैयारी भी चल रही है। बिल भरने की नहीं दी मोहलत -स्थानीय किसान आनंद यादव ने बताया कि विद्युत कंपनी के द्वारा पूरे गांव की विद्युत सप्लाई बंद कर देना अनुचित व अन्यायपूर्ण कार्रवाई है। जिन लोगों ने बिल नहीं भरे हैं उनके कनेक्शन काट देना चाहिए था। लेकिन पूरे गांव को इसकी सजा क्यों दी रही है।
ग्राम के अन्य किसानों संतोष पाल, गनेश पाल, मानसींग गौड़, रामकृष्ण दुबे आदि ने बताया कि अधिकारियों से गुहार लगाई थी कि फसल कट जाने तक की
मोहलत दे दें।
किसानों ने कहा कि लगातार प्राकृतिक आपदाओं सहित अनेक प्रकार की समस्यायों से जूझ रहे अन्नदाता को इस प्रकार से कृषि कार्यों के घोर सीजन में और अधिक मुश्किलें पैदा कर देना कहाँ तक सही है। भाजपा नेता भागचंद जैन का कहना है कि विद्युत् विभाग द्वारा पूरे गांव कि बिजली सप्लाई बंद कर देना बहुत ही गलत है।

ट्रेंडिंग वीडियो