यहां ईंट भट्टे से लगी आग को बुझाने दमकल की भी फूलीं सांसें
घंटों मशक्कत के बाद दमकल पा सकी काबू

बीना. गुलौआ गांव में अवैध रुप से चलाए जा रहे ईंट भट्टे से सालों पुराने पेड़ में आग लग गई, जिसे बुझाने में नगरपालिका की दमकल भी सांस घंटों बाद आग पर काबू पा सके। बुधवार सुबह करीब आठ बजे गुलौआ गांव से सटकर लगे एक ईंट भट्टे की आग से वहां लगा इमली का सालों पुराना पेड़ आग की चपेट में आ गया। आग भी इतनी भीषण कि लोगों का आग बुझाने का एक भी प्रयास काम नहीं आया। इसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जिसके कुछ देर बाद वहां डायल 100 पहुंची और ड्यूटी पर मौजूद प्रधान आरक्षक मोहन, आरक्षक दीपक ने मौके पर पहुंचकर लोगों को पेड़ से दूर किया, क्योंकि आग के कारण पेड़ जलकर गिरने की स्थिति में था। मौके पर नगरपालिका की दोनों दमकलें पहुंची, जिन्होंने काफी देर तक आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। करीब एक बजे आग लगने के बाद पेड़ ऊपर से पूरी तरह से जल गया था जो टूटकर जमीन पर भट्टा के पास जा गिरा। गांव वालों ने बताया कि ईंट भट्टा गांव के राजेश पिता कन्छेदी साहू का लगा था जो अवैध रुप से लोगों की जान से खिलवाड़ करके बीच गांव भट्टा चला रहा है, लेकिन उस पर प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी आज तक कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों ने बताया कि इस संबंध में हल्का पटवारी के लिए कई बार अवगत कराया गया, लेकिन उन्होंने इस ओर किसी भी प्रकार की कार्रवाई करना जरुरी नहीं समझा। जिसके बाद यह घटना हुई है। गर्मी तेज होने के कारण आग की तेज लपटे कई ऊंची उठ रहीं थी।
पास में था भूसा का स्टॉक
गांव में जिस जगह आग लगी थी उसके पास में ही एक किसान का भूसे स्टॉक था यदि आग को समय पर नहीं बुझाया जाता तो भूसे में भी आग लग सकती थी जिसके बाद परिणाम घातक हो सकते थे।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज