Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुहागरात के दिन जेवरात लेकर गायब हो गई दुल्हन

दलाल को एक लाख रुपए देकर लाए दुल्हन, शादियों का सीजन शुरू होते ही लुटेरी दुल्हन सक्रिय सागर. शादियों का सीजन शुरू होते ही लुटेरी दुल्हनें और उनको बेचने वाले दलाल सक्रिय हो गए हैं। जिले में सीजन का पहला मामला नरयावली थाना में सामने आया है, जहां दलाल को एक लाख रुपए देकर जिस […]

2 min read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Nov 26, 2024

कमलेश के साथ लुटेरी दुल्हन

कमलेश के साथ लुटेरी दुल्हन

दलाल को एक लाख रुपए देकर लाए दुल्हन, शादियों का सीजन शुरू होते ही लुटेरी दुल्हन सक्रिय

सागर. शादियों का सीजन शुरू होते ही लुटेरी दुल्हनें और उनको बेचने वाले दलाल सक्रिय हो गए हैं। जिले में सीजन का पहला मामला नरयावली थाना में सामने आया है, जहां दलाल को एक लाख रुपए देकर जिस दुल्हन को घर लाए वह सुहागरात के दिन ही सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर भाग गई। युवक ने नरयावली थाना पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है, जिसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

नरयावली थाना क्षेत्र के इशुरवारा निवासी कमलेश अहिरवार ने थाने में की शिकायत में बताया कि गांव के ही बृजलाल अहिरवार के साथ एक लाख रुपए में शादी कराने की बात पक्की हुई थी। बृजलाल मुझे अपने साथ भोपाल लेकर गया, जहां पर उसने उड़ीसा के सोनपुर क्षेत्र की रहने वाली प्रमिला नाम की युवती से मुलाकात कराई। बात पक्की होने के बाद कमलेश ने प्रमिला से न्यायालय में शादी की और उसे अपने साथ गांव लेकर आया। कमलेश ने दलाल बृजलाल को एक लाख रुपए दिए तो वहीं लड़की को पायल, मंगलसूत्र सहित अन्य सोने-चांदी के जेवरात दिलाए।

सुबह आंख खुली तो दुल्हन गायब

कमलेश ने बताया कि 22 नवंबर को भोपाल कोर्ट में शादी करने के बाद वह अपने गांव इशुरवारा पहुंचा। उसकी शादी को लेकर परिवार के सभी लोग बहुत खुश थे। परिवार ने गांव के लोगों को पंगत कराने की भी तैयारी कर रखी थी। परिवार के रश्म-रिवाज हुए और महिला अपने कमरे में सोने चली गई। कमलेश ने बताया कि जब सुबह उसकी आंख खुली तो पत्नी प्रमिला गायब थी। घर व आसपास तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस से की शिकायत में कमलेश ने बताया कि प्रमिला अपने साथ घर में रखी नकदी व सोने-चांदी के जेवरात भी ले गई।

जांच कर रहे हैं

इशुरवारा निवासी युवक ने एक शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उड़ीसा निवासी एक युवती पर धोखा देकर नकदी, जेवरात लेकर भागने की बात कही गई है। आवेदन की जांच कर रहे हैं, साक्ष्य मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
कपिल लक्षकार, थाना प्रभारी, नरयावली