scriptकर्जदारों की हो सकती है केसरवानी के ठिकानों पर मिली कारें | Patrika News
सागर

कर्जदारों की हो सकती है केसरवानी के ठिकानों पर मिली कारें

भोपाल.सागर. आयकर विभाग को सागर में केसरवानी बंधुओं के यहां मिली कारें कर्जदारों की हो सकती है। चूंकि केसरवानी परिवार ब्याज पर पैसे देने का काम करते हैं। विभाग को आशंका है कि जिन लोगों ने पैसा नहीं चुकाया होगा, उनकी कारें खींच ली गई होगी। फिलहाल आयकर विभाग इन कारों को बेनामी मानकर जांच […]

सागरJan 11, 2025 / 11:41 am

Murari Soni

भोपाल.सागर. आयकर विभाग को सागर में केसरवानी बंधुओं के यहां मिली कारें कर्जदारों की हो सकती है। चूंकि केसरवानी परिवार ब्याज पर पैसे देने का काम करते हैं। विभाग को आशंका है कि जिन लोगों ने पैसा नहीं चुकाया होगा, उनकी कारें खींच ली गई होगी। फिलहाल आयकर विभाग इन कारों को बेनामी मानकर जांच कर रहा है।दरअसल आयकर विभाग ने सागर में भाजपा के पूर्व विधायक के परिवार सहित पूर्व पार्षद केसरवानी और उनके परिवार के लोगों के यहां जांच की थी। जांच के दौरान आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन टीम को पूर्व विधायक के परिजनों के ठिकानों से 14 किलो सोना और करोड़ों रुपए कैश मिले थे। इसके अलावा केसरवानी बंधुओं के यहां से 140 करोड़ के अनएकाउंटेंट लेनदेन और बेनामी प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। इसके साथ ही सात बेनामी कारें मिली हैं। केशरवानी बंधुओं के यहां विभागीय टीम को 4 किलो 700 ग्राम सोना मिला, जिसे विभाग ने सीज कर लिया है। इस परिवार का साहूकारी का बड़ा कारोबार है। विभाग को आशंका है कि एक ही परिवार इतनी ज्यादा और महंगी गाडिय़ां नहीं रख सकता, इसलिए साहूकारी की राशि वापस नहीं आने पर इन कारों को रख लिया गया होगा। विभाग इन कारों को नंबर के आधार पर परिवहन विभाग से संपर्क करने जा रहा है।हालांकि सभी कारें अभी केशरवानी बंधूओं के घर के बाहर रखी देखी गईं हैं।

15 से 50 लाख रुपए तक की कारें-

जो 7 लग्जरी कारें आयकर टीम को मिलीं हैं उनकी कीमत 15 से 50 लाख रुपए तक है। विभागीय सूत्रों की मानें तो केशरवानी बंधुओं के यहां ब्लैंक चैक, रकम भरे चैक, ब्लैंक स्टाम्प, जमीनों के कागजात में भी अभी खुलासा होना बाकी है, केशरवानी बंधुओं के पास साहूकारी का लाइसेंस था या नहीं यह भी जानकारी सामने नहीं आई है। परिवार के सदस्यों पर अन्य आपराधिक मामले भी चल रहे हैं।

Hindi News / Sagar / कर्जदारों की हो सकती है केसरवानी के ठिकानों पर मिली कारें

ट्रेंडिंग वीडियो