scriptThe city echoed with the hymns of Shri Radhe Krishna, devotees danced | video : श्री राधे कृष्ण के भजनों से गूंजा शहर, झूमे श्रद्धालु | Patrika News

video : श्री राधे कृष्ण के भजनों से गूंजा शहर, झूमे श्रद्धालु

locationसागरPublished: Jan 08, 2023 07:52:38 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

मुख्य मार्गों से निकाली गई संकीर्तन शोभायात्रा

The city echoed with the hymns of Shri Radhe Krishna, devotees danced
The city echoed with the hymns of Shri Radhe Krishna, devotees danced

बीना. श्री राधे-राधे प्रभातफेरी मंडल द्वारा नव वर्ष की उपलक्ष्य में नगर में संकीर्तन शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या मेें श्रद्धालु शामिल हुए। श्रीराधे-राधे संकीर्तन मंडल सागर के भजन गायकों ने भजन गाए।
शोभायात्रा का शुभारंभ कच्चा रोड स्थित मां जागेश्वरी मंदिर से किया गया, जो कच्चा रोड, सर्वोदय चौराहा, कॉलेज तिराहा, गांधी तिराहा बड़ी बजरिया, महावीर चौक होते हुए वापस मंदिर पर संपन्न हुई। अयोध्या से आए महामंडलेश्वर त्यागी महाराज रथ पर सवार थे। साथ ही श्री राधे-राधे संकीर्तन मंडल सागर के भजन गायकों के भजनों पर श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए। भजनों में श्रद्धालु भाव विभोर हो गए थे। शोभायात्रा के बाद शाम छह से रात्रि दस बजे तक श्री राधे-राधे संकीर्तन मंडल के गायकों ने भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या में श्रीराधा कृष्ण का नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। भक्तमाली कुंजबिहारी दास ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर धर्मलाभ लिया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.