बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं से फिर कंपकंपाया शहर
दिनभर आसमान पर छाए रहे बादल

बीना. शनिवार की सुबह से एक बार फिर मौसम ने करवट ली और सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे। दिन में कई बार रुक-रुक कर बूंदबांदी भी होती रही और ठंडी हवाएं चलने से ठंड का असर फिर बढऩे लगा है।
पिछले तीन दिनों से आसमान पर बादल और कोहरा छा रहा था, लेकिन शनिवार की सुबह से ही बादलों के साथ-साथ बूंदाबांदी भी शुरू हो गई थी जो दिन में कई बार हुई। बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं के चलने से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। ठंड के कारण शाम होते ही लोग घरों में दुबक गए थे और अलाव, हीटर का सहारा लेना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों और मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। वहीं किसानों को आसमान पर छाए बादलों से अच्छी बारिश की उम्मीद है, जिससे फसलों को मावठ मिल जाएगी और सिंचाई का खर्चा भी बचेगा। इस वर्ष जलस्तर नीचे गिर जाने के कारण किसानों को सिंचाई करने में भी परेशानी हो रही है।
अधिकतम तापमान रहा 21 डिसे
शनिवार को मौसम बदलने के बाद अधिकतम तापमान भी नीचे खिसक गया और 21 डिसे पर आ गया है। साथ ही न्यूनतम तापमान भी नीचे खिसकने लगा है। गौरतलब कि कुछ दिनों पूर्व अधिकतम तापमान 27 डिसे तक पहुंचने लगा था, जिससे लोगों को दिन में गर्मी का अहसास होने लगा था।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज