scriptरात में हुई तेज बारिश से शहर हुआ पानी-पानी, पढ़े खबर | The city was filled with heavy rain in the night | Patrika News

रात में हुई तेज बारिश से शहर हुआ पानी-पानी, पढ़े खबर

locationसागरPublished: Apr 17, 2019 10:11:30 pm

Submitted by:

anuj hazari

वार्डों में भरा पानी, नपा की खुली पोल

The city was filled with heavy rain in the night

The city was filled with heavy rain in the night

बीना. मंगलवार को अचानक आए मौसम में बदलाव के बाद शाम से बुधवार सुबह तक हुई तेज बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। अचानक हुई वर्षा के बाद जहां वार्डों में पानी भर गया था तो वहीं दूसरी ओर नालियां चोक होने से निचली बस्तियों के घरों में पानी भर गया था। बारिश के बाद नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई, जिससे यह बात भी सामने आ गई है कि किस तरह से नपा कर्मचारियों द्वारा की सफाई की जा रही है। रात में हुई बारिश के बाद कई वार्डों में नालियों से पानी की सही निकासी न होने के कारण सड़कों पर इतना पानी भर गया था कि दो पहिया वाहनों का आधे से ज्यादा पहिया पानी में डूब रहा था। बारिश के बाद प्रताप वार्ड की निचली बस्ती में कई घरों में पानी भर गया। यदि यहां पर पानी की सही निकासी होती तो इस प्रकार की स्थिति निर्मित नहीं होती। वहीं दूसरी ओर खुरई रोड पर मुख्य मार्ग पर स्थित नालियों की सफाई भी महीनों से नहीं की गई है,जिसके कारण रात में हुई बारिश के बाद पानी चंद्रशेखर वार्ड की गलियों में भर गया और सड़के नाले में तब्दिल हो गई थीं। इतना ही नहीं सब्जी मंडी जाने वाले रास्ते में नाली न होने के कारण पूरे मार्केट में तालाब की तरह पानी भरा रहा। रात में तो यह पानी दुकानों के अंदर तक चला गया, जिसे दुकानदारों ने सुबह पानी निकाला।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो