scriptयुवा उत्सव में झलके संस्कृति के रंग, नृत्य, संगीत ने बांधा समां | The color, dance, music created by the festival of youth in the youth | Patrika News

युवा उत्सव में झलके संस्कृति के रंग, नृत्य, संगीत ने बांधा समां

locationसागरPublished: Sep 07, 2018 09:08:34 pm

Submitted by:

anuj hazari

युवा उत्सव कार्यक्रम का आय़ोजन

The color, dance, music created by the festival of youth in the youth festival

The color, dance, music created by the festival of youth in the youth festival

बीना. शासकीय पीजी कॉलेज में युवा उत्सव की रंगमंचीय विधाओं का आयोजन शुक्रवार को किया गया। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने विद्यार्थियों से युवा उत्सव में उत्साह के साथ भागीदारी का आह्वान किया। प्रभारी प्रो. आरएस तिवारी ने विद्यार्थियों को युवा उत्सव के नियमों से अवगत कराया। शुक्रवार को आयोजित एकल गायन शास्त्रीय में प्रथम रजनीश उदेनिया, द्वितीय आयुषी सिंघई, तृतीय नमन जैन, एकल गायन सुगम में प्रथम ऋषि रावत, द्वितीय कामिनी ठाकुर, तृतीय आयुषी सिंघई, एकल गायन पाश्चात्य प्रथम तनुश्री खंडूजा, द्वितीय नमन जैन, तृतीय अंजली जैन, एकल वादन परकुशन में प्रथम रविन्द्र चौहान, एकल नृत्य शास्त्रीय प्रथम रोहिनी कुशवाहा, समूह गायन भारतीय में आयुषी सोनी, सफलता शर्मा, यशस्वी पटैरिया, धुर्वी राय, प्रतिभा राय का समूह प्रथम, मूक अभिनय में प्रथम शिवानी परिहार, ललिता चौबे, जाग्रति चढ़ार, अनपढ़ बहु पर प्रस्तुत एकांकी में प्रिया सेन, मेघा अहिरवार, सोनम बंसल, राखी अहिरवार, वैशाली लोधी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हास्य नाटिका में शुभम सैनी, आकाश रजक, सुरभि कुर्मी और रवि अहिरवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संचालन डॉ. एमएल सोनी ने किया।
प्रतिभाओं के लिए है युवा उत्सव का मंच
शासकीय गल्र्स कॉलेज में युवा उत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को प्राचार्य डॉ. चंदा रत्नाकर ने किया। उन्होंने कहा कि छात्राएं हंै तो शिक्षक है। एक शिक्षक छात्रा की प्रतिभा को निखारने का दायित्व निभाता है और यह मंच प्रतिभाओं के लिए है। प्रभारी डॉ. निशा जैन ने कहा कि प्रत्येक छात्रा प्रतिभावान होती है जरुरत है प्रतिभा निखारने की। प्रथम दिन आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम एकता सोनी, द्वितीय अंजनी सोनी, सचि जैन, तृतीय साक्षी राजपूत, रंगोली में प्रथम नंदिनी, द्वितीय मुस्कान चढ़ार, तृतीय जयंती कुशवाहा, निकिता लोधी, भाषण में प्रथम अंजनी सोनी, द्वितीय शालिनी मिश्रा, तृतीय रोशनी अहिरवार, वाद विवाद पक्ष में प्रथम अंजनी सोनी, द्वितीय रोशनी अहिरवार, तृतीय चंचल जैन, विपक्ष में प्रथम शालिनी मिश्रा, द्वितीय शशि जैन, तृतीय रेणुका, प्रकाशन में प्रथम मधु राजपूत समूह, नाटक में खुशबू रोहित प्रथम, द्वितीय रेणुका लिटोरिया समूह, मूक अभिनय में प्रथम दीक्षा बैरागी समूह, द्वितीय शालू ठाकुर समूह, प्रश्न मंच में प्रथम अंजनी दांगी, अंजनी सोनी, जया जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं का निर्देशन प्रो. विनय दुबे, डॉ. रश्मि जैन, नवीन नामदेव, राजीव लोधी, अर्चिता यादव, आरती राजपूत, नीता नामदेव ने किया और निर्णायक के रुप में डॉ. संध्या टिकेकर, डॉ. सरोज जैन, डॉ. उमा लवानियां थीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो