scriptब्रिज निर्माण कर रही कंपनी ने न ली अनुमति, न सुरक्षा निधि की जमा, प्रधानमंत्री सड़क हींगटी से कर दिए वाहन डायवर्ट | The company building the bridge did not take permission, did not depos | Patrika News

ब्रिज निर्माण कर रही कंपनी ने न ली अनुमति, न सुरक्षा निधि की जमा, प्रधानमंत्री सड़क हींगटी से कर दिए वाहन डायवर्ट

locationसागरPublished: Aug 14, 2022 08:50:30 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

मप्र ग्रामीण सड़क विकास विभाग ने भारी वाहनों को रोकने एनएच के अधिकारियों को दो बार भेजा है पत्र, नहीं दिया ध्यान

The company building the bridge did not take permission, did not deposit the security fund, diverted the vehicles from Prime Minister's road asafoetida

The company building the bridge did not take permission, did not deposit the security fund, diverted the vehicles from Prime Minister’s road asafoetida

बीना. खुरई रोड पर चल रहे ब्रिज निर्माण का काम कर रही कंपनी ने वाहनों को प्रधानमंत्री सड़क हींगटी से डायवर्ट कर दिया है और क्षमता से अधिक कई टन वजीन वजनी वाहन निकलने से सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। यहां से भारी वाहनों को बंद करने या सड़क की मरम्मत के लिए सुरक्षा निधि जमा कराने के पत्र लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन यंत्री को मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को लिखे जा चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन के महाप्रबंधक कार्यालय से एनएच के कार्यपालन यंत्री को बार-बार पत्र भेजे गए हैं, जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत हींगटी सड़क का निर्माण हुआ है और वर्तमान में 5 वर्षीय संधारण अवधि के अंतर्गत संधारित कराया जा रहा है। खुरई रोड पर ओवरब्रिज निर्माण के चलते डायवर्सन इस सड़क से किया गया है, जिसकी क्षमता 8 टन है। यहां से बिना अनुमति भारी वाहन निकाले जा रहे हैं, जो बंद कराए जाएं, क्योंकि भारी वाहनों से सड़क पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो गई है। यदि इस सड़क से भारी वाहनों का आवागमन किया जाना आवश्यक है, तो ब्रिज निर्माण कंपनी द्वारा विभाग में सुरक्षा निधि जमा कराते हुए विधिवत अनुबंध कराकर अनुमति ली जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो संबंधित कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है। इसके बाद भी अभी तक एनएच के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है और सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। हींगटी सड़क के साथ-साथ कॉलोनी की सड़क भी पूरी तरह गड्ढों में तब्दील होने से कॉलोनीवासी परेशान हैं।
नहीं है जानकारी
मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा पत्र भेजे जाने की जानकारी नहीं है। प्रधानमंत्री सड़क खराब हुई है, तो उसकी जांच कराई जाएगी। भारी वाहनों का डयवर्सन निर्तला से है, हींगटी रोड से स्थानीय वाहन निकल रहे होंगे।
पंकज व्यास, कार्यपालन यंत्री, एनएच, सागर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो