scriptलीज खत्म होने के बाद भी चल रहा था क्रशर खनिज विभाग ने किया सील | The crusher mineral department sealed the lease after it was finished | Patrika News

लीज खत्म होने के बाद भी चल रहा था क्रशर खनिज विभाग ने किया सील

locationसागरPublished: Mar 26, 2019 08:37:34 pm

Submitted by:

anuj hazari

राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने की कार्रवाई

The crusher mineral department sealed the lease after it was finished

The crusher mineral department sealed the lease after it was finished

बीना. क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन, उत्खनन पर एसडीएम केएल मीना द्वारा शुरू कर दी गई है। मंगलवार को राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने बिहरना में क्रशर संचालक पर कार्रवाई की। क्रशर बिना लीज के चल रहा था, इसलिए यह कार्रवाईकी गई। टीम में खनिज विभाग के निरीक्षक राजेश गंगेले, राजस्व निरीक्षक प्रेमप्रकाश गोस्वामी, पटवारी चंचल चौरसिया शामिल थे। टीम ने बिहरना पहुंचकर सुरेश राय के क्रशर पर कार्रवाईकी। इस क्रशर की लीज 9 फरवरी 2019 को खत्म हो गई थी, इसके बाद भी क्रशर चालू था, जिसे मंगलवार को सील कर दिया गया। साथ ही पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक जेसीबी मशीन, बीस डंपर गिट्टी जब्त की गई है। जब्त की गई मशीनों को भानगढ़ पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है। खनिज निरीक्षक ने बताया कि क्रशर संचालकों को लीज रिन्यू करानी पड़ती हैं, लेकिन संचालक ने लीज रिन्यू नहीं कराई थी और यह कार्रवाई की गई है। अब आगे कार्रवाईनिमानुसार की जाएगी।
अन्य नियमों को भी कर रहे दरकिनार
टीम द्वारा लीज रिन्यू न होने पर एक क्रशर तो सील कर दिया गया है, लेकिन वहां सभी क्रशर संचालकों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है। जिसमें पर्यावरण प्रदूषण सबसे ज्यादा हो रहा है। इसके लिए कोई उपाए संचालकों द्वारा नहीं किए गए हैं। जबकि इसकी शिकायतें भी कई बार हो चुकी हैं।
रेत का अवैध खनन जोरों पर
क्षेत्र में अवैध रेत का खनन भी जोरों पर चल रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा खनन लखाहर गांव में बेतवा नदी पर चल रहा है। अब अधिकारी यहां भी शीघ्र कार्रवाईकर सकते हैं। क्योंकि यहां हर दिन सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत निकाली जा रही हैऔर राजस्व की हानि हो रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो