scriptमालगाड़ी के इंजन ने नहीं लिया लोड, गेट पर खड़ी रही ट्रेन लगा रहा लंबा जाम | The engine of the goods train did not take the load, the train stood a | Patrika News

मालगाड़ी के इंजन ने नहीं लिया लोड, गेट पर खड़ी रही ट्रेन लगा रहा लंबा जाम

locationसागरPublished: Sep 17, 2021 09:39:57 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

लगा रहा लंबा जाम

The engine of the goods train did not take the load, the train stood at the gate long jam

The engine of the goods train did not take the load, the train stood at the gatelong jam

बीना. गुरुवार रात करीब नौ बजे खुरई गेट के पास एक मालगाड़ी का इंजन खड़ा हो गया जो दोबारा चालू होने पर रफ्तार नहीं पकड़ सका, जिसके चलते दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार बीना-कटनी सेक्शन पर खुरई गेट पर गुरुवार रात करीब नौ बजे बीना से कटनी की ओर जा रही एक मालगाड़ी का इंजन गेट के पास बंद हो गया। डाउन ट्रैक पर न्यूटल सेक्शन के पास ट्रेन इंजन की स्पीड कम होने पर ड्राइवर ने उसकी स्पीड बढ़ाई, लेकिन इंजन आगे नहीं बढ़ सका और गेट तक पहुंचते ही खड़ा हो गया। इसके कारण करीब डेढ़ घंटे तक रेलवे गेट बंद रहा। इसकी सूचना बीना स्टेशन पर दी गई और फिर दूसरा इंजन भेजा गया। दूसरे इंजन की मदद से मालखेड़ी स्टेशन पर घाट सेक्शन के बाद इंजन आगे बढ़ गया और ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए लगाया गया दूसरा इंजन को हटा दिया गया। इस बीच गेट के दोनों तरफ लंबा जाम लगने से वाहन चालकों को परेशान होना पड़ा।

ट्रेंडिंग वीडियो