scriptपहले साल स्मार्ट हेल्थ व एजुकेशन पर होगा काम | The first year will be on Smart Health and Education | Patrika News

पहले साल स्मार्ट हेल्थ व एजुकेशन पर होगा काम

locationसागरPublished: Jun 28, 2018 02:30:46 pm

Submitted by:

sunil lakhera

एबीडी व पैन सिटी में 25 में से 10 कार्य शुरू करने का उल्लेख

पहले साल स्मार्ट हेल्थ व एजुकेशन पर होगा काम

पहले साल स्मार्ट हेल्थ व एजुकेशन पर होगा काम

सागर. अगले पांच साल में शहर में सभी प्रकार के निर्माण व विकास कार्य स्मार्ट सिटी प्रपोजल में बनाई गई प्लानिंग के तहत ही होंगे। एससीपी (स्मार्ट सिटी प्रपोजल) के मुताबिक ही पीएमसी (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट) साल-दर-साल होने वाले कार्यों की डीपीआर तैयार करेगी। दिल्ली से एप्रूव्ड हुई एससीपी के तहत वर्ष-2018 में स्मार्ट हेल्थ एंड एजुकेशन से जुड़े सभी कार्य पूरा करने होंगे। वित्तीय प्लान में इस कार्य को सबसे पहले बजट मुहैया कराने का उल्लेख है। एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) और पैन सिटी विकल्प के लिए 25 बिंदुओं के तहत काम होगा, जिसमें योजना के पहले वर्ष में 10 विकास कार्य शुरू होंगे।
बाद में होंगे ये बड़े काम
– वर्ष-2020 में 47.74 करोड़ की लागत से ओल्ड जेल क्षेत्र में स्मार्ट बिजनस ड्रिस्ट्रिक्ट का कार्य शुरू होगा।
– वर्ष-2020में ही बस स्टेंड पर रीडेवलपमेंट का कार्य शुरू होगा।
– वर्ष-2021 में गऊघाट से बस स्टेंड होते हुए संजय ड्राइव तक ट्रांस्जिट कॉरीडोर का कार्य शुरू होगा।
– वर्ष-2021 में अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन नेटवर्क का निर्माण शुरू होगा।
109.46 करोड़ से प्रोजेक्ट कर्म के तहत कटरा बाजार में रीडेवलपमेंट और मेकओवर का काम पहले वर्ष में ही शुरू किया जाना है, जो योजना के आखिर तक चलेगा।
20.2 करोड़ की लागत से सी-क्यूब यानि चकरा कल्चर सेंटर का काम पहले वर्ष में प्रस्तावित है। चकराघाट पर सौंदर्यीकरण का सभी प्रकार का काम योजना के 3 वर्षों में यानि वर्ष-2021 तक पूरा कर लिया जाएगा।
31.53 करोड़ की लागत से गऊघाट से कटरा बाजार तक झील से होती हुई न्यू ड्राइव बनेगी। परकोटा पर यातायात का दवाब कम करने के लिए पहले वर्ष में काम शुरू होगा। लाखा बंजारा लेक फ्रंट डेवलपमेंट के तहत निर्माण होगा।
107.22 करोड़ की लागत से प्रोजेक्ट ग्रहम के तहत चिन्हित वार्डों में जगह-जगह कैटरिंग टू शेल्टर नीड्स की स्थापना की जाएगी।
59.70 करोड़ की लागत से शहर के 19 वार्डों में नालियों का निर्माण होगा ताकि सड़क पर पानी न बह सके।
पैनसिटी में यह होगा
79.43 करोड़ से सभी वार्डों में सेफ्टी एंड सिक्योरिटी इंफ्रॉस्ट्रक्चर एंड मैनेजमेंट पर काम होगा, जो अगले तीन वर्षों में पूरा किया जाएगा।
33.47करोड़ रुपए से शहर में विस्तृत सूचना तंत्र स्थापित किया जाएगा और शहरवासियों तक डिजिटल तकनीक पहुंचाई जाएगी।
स्वास्थ्य व शिक्षा को दिया महत्व
योजना के तहत शहर में स्मार्ट हेल्थ
एंड एजुकेशन के लिए दो चरणों में 11.34 और 13.87 करोड़ की राशि दी जाएगी। इसके अलावा 17.35 करोड़ रुपए से हाईटैक सुपर स्पेशिलिटी रीजनल मेडिकल सेंटर का भी निर्माण होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो