अधिकारी, कर्मचारी पहुंचे मौके पर, कराया सुधार कार्य
सागर
Updated: April 26, 2022 09:10:14 pm
बीना. मालगोदाम के पास रेलवे यार्ड में एक इंजन के पहिए पटरी से उतर गए, जिसकी जानकारी लगते ही रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य शुरू कराया, जिसमें करीब तीन घंटे से अधिक समय लग गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक इंजन के सिग्नल के आगे निकलने के कारण कुछ पहिए पॉइन्ट मिस होने से पटरी से उतर गए। जिसकी जानकारी लगते ही सीएंडडब्ल्यू स्टाफ के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य शुरू कराया। घटना यार्ड की होने के कारण रेलवे यातायात प्रभावित नहीं हुआ। दरअसल दो इंजन यार्ड में चार नंबर लाइन से लाकर दस नंबर लाइन में खड़ी मालगाड़ी में लगाए जाने थे, यह मालगाड़ी झांसी एंड पर खड़ी थी जिसे सागर की ओर रवाना किया जाना था। संटिंग के दौरान इंजन को इसी मालगाड़ी में जोड़ा जाना था। सूत्रों की माने तो इंजन सिग्नल से आगे निकल गया था, जहां पर ट्रैक बदलने का पॉइन्ट मिस होने से पहिए पटरी से उतर गए। गनीमत रही यह सब संटिंग के दौरान ही हुआ यदि मेन लाइन पर यह घटना होती तो रेलवे यातायात बाधित हो जाता। घटना की जानकारी देने में अधिकारी बचते नजर आए। सुधार कार्य के लिए सीएंडडब्ल्यू सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे, जो शाम तक जारी रहा।
रेलवे में हो चुका है सुधार, गलती से ही होती है घटना
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने दुर्घटनाएं रोकने के लिए काफी हद तक सुधार किए है। जिसमें किसी प्रकार की घटना होने की गुंजाइश नहीं रहती है। इसमें मानवीय भूल या लापरवाही से ही इस प्रकार की घटनाएं सामने आती हैं। घटना के बाद संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई होना भी तय माना जा रहा है।
नहीं है जानकारी
मुझे घटना की जानकारी नहीं है। जानकारी लेकर बताता हूं।
सूबेदार सिंह, पीआरओ, भोपाल
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें