सागर

शिक्षक की दबंगाई, दीवार से दे मारा मासूम छात्र का सिर

हाथ पकड़कर मरोड़ा और शिकायत ने करने के लिए प्राचार्य के कमरे मेंले जाकर धमकाया

सागरJan 16, 2019 / 01:47 am

Satish Likhariya

Parents living in the name of children’s books

सागर. तिली स्थित पारस विद्या विहार स्कूल का एक शिक्षक मंगलवार को ८वीं कक्षा के छात्र द्वारा अपने सहपाठी को किए इशारे से इतना भड़क गया कि उसने मासूम छात्र का सिर दीवार पर दे मारा। जख्मी छात्र के बिलखने के बाद भी शिक्षक नहीं रुका व उसका हाथ पकड़कर मरोड़ दिया। पुलिस ने छात्र की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया है। शिक्षक द्वारा छात्र से मारपीट किए जाने के इससे करीब एक माह पहले भी स्कूल एक कर्मचारी द्वारा अशोभनीय हरकत कर मासूम छात्रा को भयभीत करने का मामला भी सामने आया था। तब अभिभावकों द्वारा स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किए जाने के बाद कलेक्टर ने विद्यालय में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता नहीं करने पर मान्यता रद्द करने की भी चेतावनी दी थी। मंगलवार को छात्र को पीटने का मामला सामने आने पर अभिभावकों में प्रबंधन की लापरवाही को लेकर नाराजगी गहरा गई है। सिविल लाइन थाने में दर्ज प्रकरण के अनुसार सिविल लाइन निवासी १४ वर्षीय छात्र पारस विद्या विहार स्कूल में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत है। कक्षा में शिक्षक तेजेन्दर सिंह द्वारा पढ़ाते समय बुलाए जाने पर जब एक छात्र उनकी आवाज नहीं सुन पाया तो पीडि़त छात्र ने उसे इशारा कर शिक्षक तेजेन्दर द्वारा बुलाने के बारे में बताया। उसके इशारे को शिक्षक ने देखा और अपना मजाक उड़ाने का अंदाजा लगाकर छात्र को बुलाकर उसका सिर दीवार पर दे मारा। दीवार से टकराने से छात्र को चोट लग गई और वह रोने लगा तो भड़के द्वारा तेजेन्दर ने उसका हाथ पकड़कर मरोड़ा और शिकायत न करने की धमकी देते हुए प्राचार्य के कक्ष में ले गया। वहां भी तेजेन्दर ने छात्र को अशोभनीय शब्द कहे और धमकी देता रहा।
छात्र ने घर पहुंचकर इसे बारे में अपने परिजनों को बताया तो वे बच्चे को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंच गए। पुलिस ने शिकायत सुनने के बाद छात्र का मेडिकल परीक्षण कराते हुए मारपीट करने वाले शिक्षक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
छात्र मेरा मजाक उड़ा रहा था
वहीं शिक्षक तेजेंदर सिंह का कहना है कि कक्षा में कॉपी मांगने पर छात्र उनका मजाक उड़ा रहा था। उन्होंने उसे समझाया। कक्षा में मारपीट
नहीं की गई है। उसने रिपोर्ट किस वजह से दर्ज कराई इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.